BJP leader nupur sharma and naveen kumar jindal apologize for inflammatory remarks against minorities: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ कानपुर में हिंसा भड़कने के बाद बीजेपी ने कड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के प्रवक्ता नुपूर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इस कदम के बाद बीजेपी नेताओं के तवर ढीले हो गये हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
उधर, बीजेपी से निलंबन के बाद नूपुर शर्मा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं पिछले कईदिनों से टीवी डिबेट में जा रही थी। वहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है।’ नूपुर शर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे यह भी कहा गया कि दिल्ली के फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं, जाओ जाकर पूजा कर लो। मेरे सामने बार बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिवजी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने मैं गुस्से में आकर कुछ चीजें कह दीं। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।’