Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Spiritual: इस दिन करवा सकते हैं गृह-प्रवेश और मुंडन, जानिए जून महीने के शुभ मुहूर्त

Shubh Muhurat June 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  जून महीना शुरु हो चुका है। और इस महीने में कई शुभ मुहूर्त आने वाले है। हिंदू पचांग के अनुसार जून के महीने में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीददारी, नामकरण, और जनेऊ संस्कर के लिए कई शुभ मुहूर्त पड़ रहे है। जून में जहां गृह प्रवेश के लिए 4 दिन, वाहन या मकान की खरीददारी के लिए 8 दिन और मुंडन के लिए 9 दिन तो वहीं जनेऊ संस्कार के लिए सिर्फ 2 दिन का शुभ मुहूर्त मिल रहा है। वहीं इस महीने शादी के लिए और नामकरण के लिए 12 दिन का शुभ मुहूर्त है। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले हम शुभ मुहूर्त देखते है क्योंकि शुभ मुहूर्त में जब कोई कार्य किया जाता है तो यह जरुर ही सफल होता है।

जून माह की शुभ तारीखें

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार जून में 12 दिन तक विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे है। अगर आप जून में शादी करने की प्लानिंग बना रहे है। तो इसके लिए 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10,11, 13, 17, 23 और 24 जून का दिन शादी के लिए बेहद ही शुभ और खास होने वाला है।

जून में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

अगर आप जून में अपने नए घर में गृह प्रवेश करने की सोच रहे है तो तो जून माह में इसके लिए कई शुभ मुहूर्त आने वाले है। जिसमें 01 जून, 10 जून, 16 जून, 22 जून की तारीखों में पंडित की सलाह से शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश किया जा सकता है।

खरीददारी के शुभ मुहूर्त

अगर आप जून में कोई मकान, प्लाट, वाहन, फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने की सोच रहे है तो या फिर कोई लेन-देन बाकी है जिसे आप पूरा करना चाहते है तो 8 जून के दिन शुभ मुहूर्त पड़ रहा है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी तारीख को मकान या वाहन आदि खरीद सकते है। जून में आप इन 8 दिनों 4, 5, 14, 15, 22, 28, और 30 जून आदि में शुभ कार्य कर सकते है।

मुंडन संस्कार के शुभ मुहूर्त

अगर आप जून के महीने में अपने बच्चे का मुंडन करवाना चाहते है तो 1, 2, 3, 4, 9, 10, 23, 24 और 30 जून में इन 9 दिनों में से किसी भी दिन मुंडन संस्कार का आयोजन कर सकते है।

जून में नामकरण मुहूर्त

जून के माह में नामकरण संस्कार के लिए 1, 3, 9, 10, 12, 16, 19, 20, 21, 22, 23 और 26 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त आ रहे है। नामकरण के लिए इस महीने में 12 शुभ दिन है।

जनेऊ के लिए शुभ मुहूर्त

जून के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए दो दिन का शुभ मुहूर्त आ रहा है। 10 जून और 16 जून को जनेऊ संस्कार किया जा सकता है।

 

About rishi pandit

Check Also

सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर, कब है ? जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. सोमवती अमावस्या का हिंदू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *