Madhya pradesh government will give honorarium of two to five thousand rupees to the priests of the temple: digi desk/BHN/भोपाल/ सार्वजनिक मंदिरों से जुड़े पुजारियों को राज्य सरकार दो से पांच हजार रुपये मासिक मानदेय देगी। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा से ठीक पहले शुक्रवार को यह आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान परशुराम की जयंती पर राजधानी के गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहले ही यह घोषणा की थी। यह लाभ प्रदेश के 25 हजार से अधिक पुजारियों को मिलेगा।
यहां पर यह बता दें कि जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है, उनके पुजारियों को सरकार पांच हजार रुपये महीना मानदेय देगी। जबकि जिन मंदिरों से पांच एकड़ जमीन संबद्ध है, उनके पुजारियों को ढाई हजार और जिनसे पांच से ज्यादा पर 10 एकड़ तक भूमि संबद्ध है, उनके पुजारियों को दो हजार रुपये तक हर माह मानदेय दिया जाएगा। हालांकि 10 एकड़ से अधिक भूमि रखने वाले मंदिरों के पुजारियों को सरकार कोई राशि नहीं देगी। यह आदेश एक मई 2022 से प्रभावी किया गया है।