सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खेल और युवा कल्याण संचालनालय के आदेशानुसार सतना जिले में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 23 मई से शुरू हो चुका है। प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया जिला स्तर पर जिला मुख्यालय स्थित दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में प्रातः 5.30 से 7 बजे तक एवं सायंकाल 6 बजे से 7 बजे तक व्हालीबाल, कबड्डी, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, वुशु, कराते, हैण्डबाल खेलों का नियमित प्रशिक्षण जिला कोच एवं खेल प्रभारी एसपी तिवारी, रमा उईके, संतोष सिंह, सालिगराम विश्वकर्मा एवं अन्य खेल संघों के सहयोगी प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा विकासखण्ड के सभी उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदानों में भी खेल विभाग के कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग के व्यायाम निदेशकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने आग्रह किया है कि 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बालक-बालिका ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं।
जनसुनवाई में 42 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे और एसडीएम सिटी सुरेश जादव ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 42 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम सिटी ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला-स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ 25 एवं 26 मई को
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन 25 एवं 26 मई को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक जिला चिकित्सालय परिसर सतना में किया जा रहा है। इस मेले का शुभारंभ 25 मई को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल के मुख्यातिथ्य और सांसद श्री गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिले के विधायक गण विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक अधिकारियों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं एवं परामर्श दिया जाएगा। सभी तरह की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण, पैथोलॉजी की निःशुल्क जांच सुविधा और निःशुल्क दवाईयों की सुविधा रहेगी। इस स्वास्थ्य मेले में जिला सतना के स्थानीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के अलावा रीवा के सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल के 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध होंगी।