Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: माह में दो बार होगी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक-बनेगा वाट्सअप ग्रुप

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित सड़क सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक माह में दो बार होगी। इस बैठक में जिले में होने वाले सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि की पखवाड़े बार समीक्षा की जाएगी। सड़क सुरक्षा समिति की माह में दो बैठकों में एक वर्चुअल और दूसरी फिजिकल मीटिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन, सीएसपी महेंद्र सिंह, एआरटीओ संजय श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा, सभी एसडीओपी एवं सड़क विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ने गत वर्ष देश भर में हुई सड़क दुर्घटना में हुई लगभग डेढ़ लाख मृत्यु पर गंभीर चिंता जाहिर की है और सड़क सुरक्षा समिति के सम्मिलित प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सड़क सुरक्षा समिति को सक्रिय होने को कहा गया है और इसकी बैठकें हर 15 दिन में करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क सुरक्षा समिति का गठन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में किया गया है। पुलिस अधीक्षक समिति में सदस्य होंगे। इसके अलावा समिति के सदस्यों में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आयुक्त नगर निगम, राज्य मार्ग प्रशासक एवं मेजर डिस्ट्रिक रोड के अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। यह कमेटी जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु की प्रकरणवार समीक्षा करेगी तथा दुर्घटनाओं के अनुमानित लक्ष्य में 10 प्रतिशत कमी लाने का प्रयास करेगी। जिले की सभी नोडल एजेंसी के प्रभारी अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा।

बैठक में यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले में 10 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें से चार स्थानों पर सुधारात्मक उपायों से ब्लैक स्पॉट खत्म होने से सूची से हटाने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के निर्मूलन और की गई कार्यवाही की जानकारी भी दी। यातायात प्रभारी ने बताया कि सतना जिले में वर्ष 2020 में कुल 1352 सड़क दुर्घटनाओं में 1766 घायल और 369 मृत्यु हुई। वर्ष 2021 में कुल 1500 सड़क दुर्घटना में 1850 घायल और 393 मौतें हुई हैं। चालू वर्ष 2022 में अब तक 569 सड़क दुर्घटना रिकॉर्ड हुईं। जिसमें 753 व्यक्ति घायल और 149 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति के चिन्हित ब्लैक स्पॉटों को संबंधित अधिकारी सुधारात्मक उपाय से समाप्त करें। सभी आवश्यक जगहों पर साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रैम्बल स्ट्रिप का निर्माण किया जाए। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन की गुड सेमेरिटन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि हम सबका सम्मिलित प्रयास होना चाहिए कि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि नहीं हो और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि कम से कम हो। उन्होंने सड़क एजेंसी के विभागों को सड़कों का मेंटेनेंस, आवश्यक साइनेज और झाड़ियां आदि की कटाई कर दृश्यता को बनाये रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अग्रिम स्थान बनाये रखें

वित्तीय वर्ष के प्रथम रोजगार मेले के लिये अधिकाधिक प्रकरण करें स्वीकृत

कलेक्टर ने बुलाई विशेष डीएलसीसी की बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार प्रत्येक माह रोजगार मेले का जिला स्तर पर आयोजन कर अधिकाधिक युवाओं को शासकीय योजनाओं के माध्यम से स्व-रोजगार से जोड़ा जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम रोजगार दिवस मेला मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में जबलपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ 2 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय रोजगार मेले में अधिकाधिक युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार को विशेष डीएलसीसी की बैठक में शासकीय योजनाओं में अब तक स्वीकृत वितरण हुए प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, सहायक प्रबंधक एस.एल पांडेय, एलडीएम एपी सिंह के अलावा बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे। जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बैंकों द्वारा शासकीय स्व-रोजगार की योजनाओं में अब तक स्वीकृत प्रकरण और चतुर्थ रोजगार मेले में वितरित होने वाले प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना उद्यम क्रांति योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में 3 हजार युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 5 युवाओं को योजना के लिए चयन कर संबंधित सेवा क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के क्रियान्वयन में सतना जिला टॉप पर है। यह स्थिति कायम रखें और ज्यादा से ज्यादा प्रकरण स्वीकृत कर रोजगार मेले में युवाओं को स्व-रोजगार से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 10 महीने में प्रत्येक माह कम से कम 300 प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति दी जाए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी बैंकर्स से रोजगार मेले में अन्य शासकीय योजनाओं में स्वीकृत और वितरित किए जाने वाले ऋण प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक में बैंकों द्वारा रोजगार मेले में 2490 प्रकरणों को स्वीकृत करने की सहमति दी गई। इनमें मध्यांचल ग्रामीण बैंक 500, इंडियन बैंक और एसबीआई 400-400, यूएनआई 200, पंजाब नेशनल बैंक 210, बैंक ऑफ बड़ौदा 150, सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई बैंक ने 50-50 प्रकरण स्वीकृत करने का संकल्प व्यक्त किया।

महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी ने बताया कि स्व-रोजगार के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को समन्वित कर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत सेवा व्यवसाय के लिए 25 लाख रुपए तक और उद्यम स्थापित करने 50 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। सतना जिले में योजना के तहत 3 हजार का लक्ष्य रखा गया है। आवेदक को 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की वार्षिक आय 12 लाख से कम हो तथा उसे डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना में 10 लाख रुपये से ऊपर के प्रोजेक्ट में सीए की रिपोर्ट भी आवश्यक होगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *