Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री ने संबल 2.0 योजना के 27 हजार 18 हितग्राहियों को 573 करोड़ 39 लाख रूपये सिंगल क्लिक से किया अंतरित

  • 2.0 योजना से जिले के 825 हितग्राही हुए लाभान्वित
  • हितग्राहियों के खातें में 17 करोड़ 69 लाख रूपये किए गए अंतरित

सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संबल योजना गरीब परिवारों के लिये विपत्ति काल में मील का पत्थर साबित हो रही है। कई परिवारों में संबल योजना के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता राशि से अपनी समस्याओं को भूलकर फिर से उठ खड़े हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल 2.0 योजना के हितग्राहियों के खातें में सहायता राशि का अंतरण किया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल 2.0 योजना के 27 हजार 18 हितग्राहियों को 573 करोड़ 39 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से खातो मे अंतरण किया। जिसमें संबल योजना से जिले के 825 हितग्राही लाभान्वित हुए, जिनके खातें में 17 करोड़ 69 लाख रूपये अंतरित हुए। योजना के तहत सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाती है तथा दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाती है।

जिला मुख्यालय सतना एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, सहायक श्रमपदाधिकारी श्री पटेरिया सहित अन्य लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री  करेंगे 17 मई को मिशन नगरोदय का शुभारंभ

21 हजार करोड़ से अधिक के कार्यों का होगा लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

अमृत-2.0 और स्वच्छ भारत मिशन-2.0 की 17,772 करोड़ की कार्य-योजना का होगा शुभारंभ
हितग्राहियों को हितलाभ राशि का भी होगा वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 मई को शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मिशन नगरोदय का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से भूमि-पूजन, लोकार्पण, गृह-प्रवेश और हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री अमृत-2.0 में 12 हजार 858 करोड़ 71 लाख और स्वच्छ भारत मिशन-2.0 में 4 हजार 913 करोड़ 74 लाख रूपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एक लाख 35 हजार हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 हजार आवासों कुल लागत 962 करोड़ 50 लाख, में हितग्राहियों का गृह-प्रवेश, 80 हजार हितग्राहियों को 750 करोड़ रूपये की किश्तों का वितरण और 30 हजार आवासों कुल लागत 1155 करोड़ का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में एक लाख 65 हजार हितग्राहियों को 210 करोड़ रूपये का वितरण करेंगे। इनमें से प्रथम चरण के एक लाख 20 हजार हितग्राहियों को 120 करोड़ और द्वितीय चरण के 45 हजार हितग्राहियों को 90 करोड़ रूपये का वितरण होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान “मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक“ के लिये 178 नगरीय निकायों को 113 करोड़ रूपये की राशि अंतरित करेंगे। इनमें से 611 नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण एवं पहले से संचालित 134 संजीवनी क्लीनिक एवं सिविल डिस्पेंसरी के उन्नयन के लिये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान नगरीय क्षेत्रों में विभाग द्वारा विकसित 460 करोड़ की लागत की पेयजल योजनाओं, स्मार्ट सिटी मिशन के 747 करोड़ रूपये और 1264 करोड़ रूपये के अन्य विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

सिंधिया शिवपुरी में बोले- 65 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 10 साल में मोदी ने तस्वीर बदल दी

 शिवपुरी केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *