Raipur nautapa 2022, sun will remain in rohini nakshatra for 15 days from may 25 signs of good rain: digi desk/BHN/रायपुर/नक्षत्रों के प्रभाव से 25 मई से नौ दिनों तक धरती तपेगी। लोगों को भीषण गर्मी से परेशानी तो होगी, लेकिन यह बेहतर मानसून के लिए शुभ शुभ संकेत रहेगा। विज्ञान के अनुसार पृथ्वी के नजदीक जब सूर्य रहता है, तब तेज गर्मी पड़ती है, जबकि ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार रोहिणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करता है और जब तक विद्यमान रहता है, तब तक भीषण गर्मी का प्रकोप छाया रहता है। सूर्य करीब 15 दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है। इस साल 25 मई को सूर्य, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इस दिन से नौतपा की शुरुआत होगी।
ज्योतिषाचार्य डा.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार 25 मई को 2.50 बजे रोहिणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करेगा और 8 जून तक रहेगा। रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद अगले नौ दिनों तक गर्मी पड़ने से धरती खूब तपेगी। ऐसी मान्यता है कि जब धरती खूब तपती है, तब आने वाले मानसून में अच्छी बारिश होती है। यदि नौतपा में गर्मी न पड़े तो मानसून कमजोर रहता है। इस साल तेज गर्मी पड़ने से मानसून बेहतर रहेगा।
समसप्तम योग से तीव्र गर्मी
ज्योतिष मान्यता के अनुसार सूर्य, मंगल, बुध और शनि के समसप्तक योग होता है, तब प्रचंड गर्मी पड़ती है। नौतपा प्रारंभ होने के पूर्व मेष राशि में राहु, शुक्र ग्रह की युति और वृषभ राशि में सूर्य, बुध ग्रह की युति रहेगी। मीन राशि में चंद्रमा, बृहस्पति की युति होगी। कुंभ राशि में स्वग्रही शनि और केतु ग्रह तुला राशि में होंगे। राहु और शुक्र ग्रह की सप्तम दृष्टि केतु पर होगी। 26 मई को चंद्रमा का राशि परिवर्तन होगा। वृष राशि में सूर्य के साथ चंद्रमा रहेगा। 30 मई को वृषभ राशि में शुक्र अस्त हो जाएगा। इसके प्रभाव से गर्मी में कमी आएगी, लेकिन उमस रहेगी। नौतपा के आखिरी तीन दिनों में तेज हवा के साथ उमस रहेगी।
50 से 55 दिन बारिश
सूर्य, जब आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेगा, उस दिन से देश भर में मानसून छा जाएगा। इस साल मानसून में करीब 50 से 55 दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। बारिश अच्छी होने से फसल भी बेहतर होगी।
नौतपा के दौरान पर्व
- 26 मई को अपरा एकादशी व्रत
- 27 मई को मधुसूदन द्वादशी प्रदोष व्रत
- 29 मई को बड़ पूजन अमावस्या
- 30 मई को सोमवती अमावस्या
नौतपा में करें दान
नौतपा के दौरान खूब गर्मी पड़ती है और पशु-पक्षी भी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में पशुओं के लिए चारा, पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। मजदूरों, राहगीरों को शर्बत और छाछ पिलाना चाहिए। इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
नौ दिन इन नक्षत्रों में तेज गर्मी
- 25 मई : उत्तरा भाद्रपद्र नक्षत्र – तेज हवाएं और दिन भर गर्मी।
- 26 मई : रेवती नक्षत्र – तीव्र गर्मी।
- 27 मई : अश्विनी नक्षत्र – तेज गर्मी और उमस। शाम को बारिश।
- 28 मई : भरणी नक्षत्र – दिनभर तेज गर्मी
- 29 मई : कृतिका नक्षत्र – तेज गर्मी, दोपहर के बाद चलेगी लू
- 30 मई : कृतिका नक्षत्र – दिनभर चलेगी लू
- 31 मई : रोहिणी नक्षत्र – सायंकालीन बारिश। चलेगी तेज हवाएं।
- 01 जून : मृगशिरा नक्षत्र – तेज गर्मी पड़ेगी।
- 02 जून : आद्रा नक्षत्र – दिन में उमस। शाम को बारिश।