Monday , July 1 2024
Breaking News

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 7 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रो का निर्धारण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति निर्देशों के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले में धान उपार्जन हेतु 7 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देशों का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा।
निर्धारित किये गये 7 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों में तहसील कोटर अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह गजिगवां द्वारा मलगांव (बरदाडीह), तहसील रघुराजनगर अंतर्गत जय मसान बाबा स्व-सहायता समूह द्वारा रेउरा, सेवा सहकारी समिति धौरहर द्वारा निपनिया, सेवा सहकारी समिति भंवर द्वारा इटमा, तहसील कोठी अंतर्गत बरमबाबा महिला स्व-सहायता समूह रनेंही, तहसील नागौद अंतर्गत शंकर स्व-सहायता समूह शिवराजपुर, सेवा सहकारी समिति धौरहरा में पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।

चोरहटा का स्थल परिवर्तन

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए जारी नीति निर्देशों के तहत कलेक्टर द्वारा जिले में धान उपार्जन हेतु एक उपार्जन केन्द्र का स्थल परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर द्वारा तहसील उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बाबूपुर का पूर्व में निर्धारित उपार्जन स्थल ओपन कैप चोरहटा के स्थान पर उपाजर्न केन्द्र का नवीन खरीदी स्थल बाबूपुर कृषक हित में परिवर्तित किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निदेर्शो का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा।

About rishi pandit

Check Also

Anuppur: हाथियों ने दो ग्रामीणों के घर में की तोड़फोड़, पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल से आया 14 सदस्यीय दल

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ 16 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से चलकर मध्य प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *