Tuesday , April 30 2024
Breaking News

IRCTC Tour: आईआरसीटीसी का तिरुपति यात्रा पैकेज, रहने-खाने की व्यवस्था होगी फ्री

IRCTC Tirupati Balaji Tour Package: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने की योजना बना रहे हैं। तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप बेहद कम कीमत में तिरुपति घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- Tirupati Devasthanam
  • ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती
  • टूर की तिथि- 15 मई 2022 और 28 मई 2022
  • क्लास- कंफर्ट

कितने दिन का होगा सफर

इस पैकेज में पहले दिन दिल्ली से चेन्नई जाना होगा। दूसरे दिन तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा। वहां से वापस चेन्नई आना होगा। यहां से वापसी की फ्लाइट मिल जाएगी। इस पैकेज में Hotel Fortune Kences या Hotel Renest Tirupati और उसके लेवल के होटल में रहने की व्यवस्था होगी। इसके लिए अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा। सभी खर्च पैकेज में शामिल है।

कितना आएगा खर्च

इस पैकेज में सिंगल के लिए 20,750 रुपए, डबल के लिए 18,890 रुपए प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 18,780 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। वहीं 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बेड के लिए 17,360 रुपए, चाइल्ड विदआउट बेड के लिए 17,090 और 2 से 4 वर्ष तक के बच्चों के लिए 15,720 रुपए किराया लगेगा।

पैकेज में क्या मिलेगा

1. आने-जाने की फ्लाइट

2. खाने की व्यवस्था

3. एक रात तिरुपति में रुकने की व्यवस्था

4. ब्रेकफास्ट और डिनर

5. बालाजी स्पेशल एंट्री दर्शन टिकट

कैसे करें बुक

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए और बुक करने के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA10 लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

अडाणी कॉनेक्स आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

नई दिल्ली  अडाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स की समान हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम (जेवी) अडाणी कॉनेक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *