Sunday , November 24 2024
Breaking News

SC का केंद्र को निर्देश- 2 हफ्तों में करें बलवंत सिंह की दया याचिका पर फैसला

Beant singh assassination: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर दो हफ्तों के भीतर फैसला करे। केंद्र सरका को यह फैसला करना है कि 1995 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या करने वाले की मौत की सजा को लगभग 26 साल की लंबी कैद के आधार पर आजीवन कारावास में बदल दिया जाए या नहीं।

सोमवार को हुई सुनवाई में जस्टिस उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले में शीर्ष अदालत में अन्य सह दोषियों की अपीलों का लंबित होना राजोआना की याचिका पर फैसला करने में अधिकारियों के आड़े नहीं आएगा। पंजाब पुलिस के पूर्व कांस्टेबल राजोआना को पंजाब सिविल सचिवालय के बाहर एक विस्फोट में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसमें 31 अगस्त 1995 को बेअंत सिंह और 16 अन्य की मौत हो गई थी।

 

About rishi pandit

Check Also

मायावती की करारी हार के बाद बड़ा एलान, कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

लखनऊ. यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *