Monday , July 1 2024
Breaking News

सोने के भाव में उछाल, चांदी में भी आई चमक, जानिए आज के भाव

Gold and Silver Price : नई दिल्ली/ दीपावली की खरीदारी भले ही थम गई हो लेकिन सराफ बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के हाजिर भाव में तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में मंगलवार को सिर्फ तीन रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस कारण से सोने के दाम में 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रुपए में गिरावट के चलते सोने में यह हल्की से तेजी देखने को मिली है। बीते सत्र की बात की जाए तो सोना 50111 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में भी दिखी तेजी

घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के हाजिर भाव में भी बढ़ोतरी देखी गई। चांदी में मंगलवार को 451 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। चांदी का भाव 62023 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। बीते सत्र में चांदी 61572 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में भी मंगलवार को रुपए में गिरावट के चलते 3 रुपए की बेहद हल्की सी बढ़त हुई है। पटेल का कहना है कि मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ ट्रेंड करता दिखाई दिया।

सोने और चांदी की वैश्विक बाजार में स्थिति

सोने और चांदी के वैश्विक बाजार की बात करें तो सोना मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 1877 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी 24.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेंड कर रही थी। वहीं घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें देखें तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम दिसंबर वायदा के सोने का भाव भी तीन रुपए की बढ़त के साथ 50,833 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था, वहीं, दिसंबर वायदा की चांदी इस समय एमसीएक्स पर 0.49 फीसद या 313 रुपये की गिरावट के साथ 63,378 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दे रही थी।

About rishi pandit

Check Also

रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत का सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट 11 अरब डॉलर का हो जाएगा

मुंबई  आज सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार काफी बड़ा बन गया है। एक अनुमान के मुताबिक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *