बार-बार लगेगी भूख 

प्रीटर्म बच्चे को भूख भी जल्दी-जल्दी लगती है। इसके मद्देनजर उसे समय-समय पर फीड कराते रहें। कमरे में रोशनी कम रखना चाहिए ताकि बच्चा आसानी से सो सके।

नहाने के समय ध्यान रखने वाली बातें 

बच्चे को गुगगुने पानी से नहलाना चाहिए, लेकिन उसका सिर नॉर्मल पानी से धोएं। जब तक बच्चा 2.5 किलो का नहीं हो जाता, उसे स्पॉन्ज से साफ करें। बच्चा जब तक 1 महीने का नहीं हो जाता तब तक उसे कोई लोशन या तेल नहीं लगाए।

इन्फेक्शन से बचाएं 

प्रीमैच्योर बच्चे को इन्फेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है, इसलिए ऐसे बच्चों को भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न ले जाएं। बीमार व्यक्ति को उससे दूर रखें। हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद ही किसी को भी बच्चे को छूने की अनुमति दें।