सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में अपर कलेक्टर राजेश शाही और डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 79 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान तहसील रामपुर बघेलान के ग्राम जुमना निवासी दिव्यांग केदारनाथ सेन और तहसील मैहर ग्राम परसोरबा निवासी दिव्यांग प्रेमलाल चौधरी को ट्राईसिकिल भी वितरित की गई। दोनो दिव्यांगों ने ट्राइसिकिल मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री पीएमएवाय शहरी में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को वितरित करेंगे हितलाभ
कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में 27 अप्रैल को होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 27 अप्रैल को दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र भोपाल में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को 3900 करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभ वितरित करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 50 हजार से अधिक माध्यम से अंतरित की जाएगी। इक्कीस हजार से अधिक हितग्राहियों के गृह प्रवेश करवाया जाएगा और 295 नगरीय निकायों के 30 हजार नये हितग्राहियों के आवास का भूमि-पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान नगर निगम भोपाल के हितग्राहियों को आवास आवंटन के आदेश वितरित करने के साथ ही विभिन्न नगरीय निकायों के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया भी उपस्थित रहेंगे।
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने की कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का क्रियान्वयन प्रदेश में तेजी से करते हुए अभी तक पात्र हितग्राहियों को 9 लाख 25 हजार आवास स्वीकृत किये गए है। इनमें से 4 लाख 37 हजार आवास पूरे हो चुके हैं, शेष प्रगतिरत हैं।