-
मुख्यमंत्री ने परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि एक परिजन को शासकीय सेवा का दिया प्रस्ताव, प्रतिमा लगाने की घोषणा
-
भारत माता की जय, और जब तक सूरज चांद रहेगा, शंकर तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारों से गूंजा आकाश
-
शहीद शंकर प्रसाद पंच तत्व मे विलीन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के निवासी शहीद शंकर प्रसाद पटेल के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके निवास से निकाली गई अंतिम यात्रा मे राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह, आईजी, डीआईजी ने भी अर्थी को कंधा दिया।
समीप के बगीचे मे “भारत माता की जय, और जब तक सूरज चांद रहेगा, शंकर तेरा नाम रहेगा” के गगनभेदी नारों के बीच शहीद शंकर प्रसाद पटेल को उनके पुत्र संजय पटेल ने मुखाग्नि दी।
शहीद स्व. पटेल को श्रद्धांजलि देने अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा भी नौगवां पहुंचे और शहीद के अंतिम संस्कार मे शामिल हुए। शहीद शंकर प्रसाद पटेल सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) भिलाई की थर्ड रिजर्व बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। गत 10 अप्रैल को उन्हें ड्यूटी पर कश्मीर भेजा गया था। एक आतंकी हमले में 22 अप्रैल को वे शहीद हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर में फिदायीन हमले में शहीद हुये शंकर प्रसाद पटेल की शहादत पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद श्री पटेल को श्रद्धांजलि देते कहा कि उनके शौर्य को प्रणाम कर चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
शहीद के पार्थिव देह पर अर्पित की श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिनिधि के रूप मे राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह ने रविवार की प्रातः शहीद के निज निवास नौगवां पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक नारायण त्रिपाठी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीआईएसएफ के आईजी संजय प्रकाश डी, आईजी हिमांशु पाण्डेय, कमांडेंट वैभव द्विवेदी, स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीण जनो ने शहीद शंकर प्रसाद पटेल को अपनी श्रृद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा से पूर्व शहीद स्व. पटेल को सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।