Sunday , January 12 2025
Breaking News

MP: प्रदेश में रोहिंग्या सहित अवैध अप्रवासी की पहचान के लिए चलेगा अभियान, गृहमंत्री 

Campaign to identify illegal immigrant including rohingya in madhya pradesh home minister said this: digi desk/BHN/भोपाल/ भोपाल में जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) बांग्लादेश के चार आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश में रोहिंग्या सहित अन्य अवैध प्रवासियों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे नागरिकों की पहचान करने के आदेश दिए हैं। अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।

अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अवैध रूप से प्रदेश में रह रहे अप्रवासी नागरिकों के साथ किराएदारों का सत्यापन भी किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय शासन को प्रतिवेदन देगा, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

ठग ने बातों में उलझा कर वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल लिया, 82 हजार रुपये निकाले

इंदौर ठग ने बातों में उलझा कर वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल लिया।उसने पासवर्ड देख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *