Monday , November 25 2024
Breaking News

MP: भारी वाहन के चेसिस ने बायपास पर 6 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर

Hit and Run in Indore: digi desk/BHN/ इंदौर/  शराब के नशे में धुत चालक ने भारी वाहन के चेसिस से बायपास पर सात लोगों को रौंद दिया। हादसे में 10 साल की बालिका सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य बालिका सहित तीन लोग गंभीर घायल हैं। तेजाजीनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्घटना बायपास पर तेजाजी नगर थाना के सामने पुल के नीचे दोपहर एक बजे हुई। उस समय मजदूरों के दो परिवार बलका भीकनगांव (खरगोन) निवासी गबरू पुत्र मेहताब जाधव, अपनी पत्नी सुमन, बेटी सारिका उर्फ छोटी, अतर तलवाड़िया धनगांव (खंडवा) निवासी लखन पुत्र तकेसिंह राठौर, उसकी पत्नी अनिता और बेटी डाली सर्विस रोड पर पेड़ की छांव में खाना खा रहे थे। लखन रिश्ते में गबरू का भानजा है।

अचानक तेज रफ्तार में राऊ की ओर से भारी वाहन का चेसिस आया और सभी को रौंदता हुआ मैरिज गार्डन विन वे में घुस गया। हादसे में 28 वर्षीय अनिता, 10 वर्षीय सारिका और 45 साल के गबरू की मौके पर मौत हो गई। सुमन, लखन और डाली को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टीआइ आरडी कानवा के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक महेश श्रीवास्तव फरार हो गया था। पुलिस ने दो घंटे बाद रानीपुरा क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि रानीबाग निवासी अभिषेक माखिजा ने एक फाइनेंस कंपनी से चेसिस खरीदा था। महेश भारी वाहन की बाडी (ढांचा) बनवाने के लिए चेसिस लेकर आ रहा था। रास्ते में उसने शराब पी और जल्दी पहुंचने के चक्कर में तेज रफ्तार में चलाने लगा। महेश ने शराब के नशे में मजदूरों के परिवार को रौंद दिया। इसके बाद चेसिस सहित मैरिज गार्डन की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया।

 

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *