crime:जबलपुर/जुआ किंग कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर को अपने लाइसेंसी बंदूक देने वाले प्रशांत पटियाल को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्रेशर प्लांट में 15 हजार प्रतिमाह वेतन पर नौकरी करने वाले पटियाल ने बंदूक के लाइसेंस स्वीकृत कराए और बंदूकें खरीदकर गज्जू को सौंप दी।
इस संबंध में सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने बताया कि सात नवंबर को राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर, कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व व संरक्षण में चल रहे जुआ फड़ पर कार्रवाई की गई थी। 41 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। फड़ से 7 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए गए थे। गज्जू के घर की तलाशी के दौरान 42 मोबाइल ज’त किये गये थे। तलाशी के दौरान, 2 देशी कार्बाइन सहित 17 हथियार, 19 मैग्जीन, विभिन्न् बोर के 1478 राउंड जिंदा कारतूस, स्टील का फरसा, बका, खडग एवं जंगली जानवर की सींग के टुकड़े मिले थे। जिन्हें जब्त करते हुए आरोपितों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गज्जू के घर से जब्त लाइसेंसी हथियारों के दस्तावेज की जांच कराई गई। जिसमें 12 बोर की एक बंदूक व एक राइफल पटियाल की निकली। लाइसेंस शर्त के उल्लंघन में मोदीवाड़ा कैंट निवासी प्रशांत पटियाल (37) को गिरफ्तार कर लिया गया। वह गज्जू के क्रेशर प्लांट में सुपरवाइजर की नौकरी करता है। पुलिस पटियाल से गहन पूछताछ कर रही है।