Sunday , May 12 2024
Breaking News

Covid-19: दिल्ली-UP में फिर कोरोना की दस्तक, पिछले 24 घंटों में 90% तक बढ़े नये मामले

Covid-19 Cases: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  देश में कोरोना की आहट फिर से सुनाई देने लगी है। खास तौर पर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में देश में 2 हजार 183 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 214 मरीजों की मौत हुई। एक दिन पहले देश में 1,150 नए मरीज ही मिले थे। इस तरह 24 घंटे में मरीजों की संख्या में करीब 90 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। नए आंकड़ों को मिलाकर कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 280 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 21 हजार 965 मरीज जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में पिछले हफ्ते जहां लगभग 200 केस सामने आए थे, वहीं अब 5.33 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ रोज 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 202 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं रविवार को कोविड के 517 नये मामले सामने आए। हरियाणा में कोविड के मामले कम जरुर हैं, लेकिन रविवार को रोज का आंकड़ा बढ़कर चार गुना हो गया है। राज्य में कोविड के 200 से ज्यादा मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा संक्रमण गुरुग्राम में सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी रविवार को 135 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में अलर्ट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या अब 600 से ज्यादा हो गई है।

देश में भी बढ़े मामले

देश की बात की जाए, तो पिछले हफ्ते की तुलना में भारत में इस हफ्ते संक्रमण में 35 फीसदी की बढ़ोतरी रही। देश में रविवार को समाप्त हफ्ते के दौरान 6,610 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 4,900 रहा था। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। कुल मामलों की कम संख्या के बावजूद तीन राज्यों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है।

वैसे, पिछले हफ्ते के दौरान देश में कोविड-19 से 27 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या में गिरावट जारी है। पिछले हफ्ते 54 मौत हुई थी, जिनमें से 13 केरल के थे। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 11,542 हो गई है। वहीं कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,44,280 पहुंच गई है।

 

About rishi pandit

Check Also

ओडिशा के कंधमाल में पद्म पुरस्कार विजेता पूर्णमासी जानी को पीएम मोदी ने किया नमन

कंधमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के कंधमाल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *