Thursday , November 28 2024
Breaking News

Hanuman Janmotsav: महाकाल का हनुमान रूप में श्रृंगार, भक्तों ने लगाए जय बजरंगबली के जयकारे

Hanuman Janmotsav 2022: digi desk/BHN/ उज्जैन/ हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का हनुमान के रूप में शृंगार किया गया। बाबा महाकाल की भस्मारती के उनके हनुमान रूप में हुए शृंगार के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। भक्तों ने जय श्री महाकाल के साथ जय बजरंगबली के जयकारे लगाए।

जूना महाकाल : बाल हनुमान की पालकी यात्रा

जूना महाकाल परिसर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर में शनिवार सुबह 9 बजे जन्म आरती हुई। दोपहर 2 बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। शाम 6 बजे आरती के उपरांत पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बाबा बालहनुमान पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा में बैंड बाजे, हाथी,घोड़े तथा विद्युत रोशनी से झिलमिलती धार्मिक झांकियां शामिल रहेगी।

पालकी में निकले वीर हनुमान

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कार्तिक चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर से पालकी यात्रा निकली। भगवान वीर हनुमान ने पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण किया। शाम 4.30 बजे पं.जस्सु गुरु के सानिध्य में माया त्रिवेदी व पं.सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बाबा वीर हनुमान का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। यात्रा में बैंड बाजे, ढोल, अखाड़े, घोड़े बग्घी आदि शामिल थे। पीली साड़ी व गुलाबी साफे में सजी महिलाएं भजनों पर नृत्य करते निकली। पं.निलेश शर्मा ने बताया यात्रा मार्ग पर भक्तों ने स्थान-स्थान पर पालकी का पूजन किया। उनके स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

जेसी मिल परिसर : शाम 6 बजे महाआरती

आगर रोड जेसी मिल परिसर स्थित श्री बाबा बाल हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। पुजारी पं.रूपेश मेहता ने बताया सुबह भगवान का अभिषेक पूजन कर आकर्षक शृंगार किया जाएगा। शाम 6 बजे अखिल भारतीय पुजारी महासंघ, करणी सेना, महाकाल सेना तथा अन्य हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा महाआरती की जाएगी।

अलखधाम : सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा

अलखधाम नगर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में शनिवार को सुबह सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा। पश्चात भगवान को छप्पन पकवानों का भोग लगाकर आरती की जाएगी। शाम 7 बजे इंदौर, उज्जैन व देवास के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विशाल भंडारा किया जाएगा। मुकेश टटवाल व प्रकाश तल्लेरा ने अनुष्ठान में शामिल होने का अनुरोध किया है।

 

About rishi pandit

Check Also

आगर-मालवा के कालीसिंध नदी किनारे चमत्कारी मंदिर, जहां जलता है पानी से दीया

भारत में बहुत से प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर है. जिसके चलते भारत को मंदिरों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *