Stone pelting on ram navami procession in khargone madhya pradesh: digi desk/BHN/खरगोन/शहर के तालाब चौक क्षेत्र में रविवार को श्रीरामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर इमलीपुरा की गली में पथराव कर दिया गया। इस घटना के बाद अलग-अलग इलाकों में पथराव हुआ। तालाब चौक व गोशाला मार्ग पर कुछ घरों में आगजनी की घटना हुई। उन्मादी भी़ड़ ने पेट्रोल बम भी फेंके। पथराव के दौरान नगर निरीक्षक बनवारी मंडलोई, एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। बाद में हालात को काबू में करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर भी हमला कर दिया।
गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई। एक साथ कई जगह पर पथराव व आगजनी की घटनाएं होने से प्रशासन ने पहले प्रभावित क्षेत्रों और बाद में पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। पुलिस ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। मामला यहीं शांत नहीं हुआ।
घटना के बाद गोशाला मार्ग, कुम्हारवाड़ा, मोतीपुरा, टावर के समीप, गणगौर चौक आदि क्षेत्र में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर निरीक्षक बनवारी मंडलोई घायल हो गए। पुलिस उप महानिरीक्षक तिलक सिंह, कलेक्टर अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीएम प्रियंका पटेल पहुंच गए। प्रभावित क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इसके बाद शाम छह बजे प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई। लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मुनादी करा दी गई। एसपी घायल, कई क्षत्रों में भारी पुलिस बल तैनात स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान शाम करीब 7ः30 बजे एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर हमला कर घायल कर दिया गया।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कर्फ्यू वाले क्षेत्र तालाब चौक, गोशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। कोट शोभायात्रा की शुरुआत में ही पथराव की घटना हुई। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले चलाने पड़े। उन्मादी भीड़ को खदेड़ा गया है। साथ ही शांति कायम करने के लिए पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया है।