MP, stone pelting on ram navami procession in sendhwa of barwani district shops vandalized: digi desk/BHN/सेंधवा/ जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर सेंधवा में रामनवमी पर ग्राम मडगांव से डीजे के साथ आ रहे जुलूस पर शहर में प्रवेश करते ही जोगवाड़ा रोड के पास ईदगाह रोड पर पथराव हो गया। शाम करीब साढ़े छह बजे हुए इस पथराव से अचानक अफरातफरी मच गई।
एक पक्ष के लोगों ने जुलूस पर पथराव के साथ ही दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर जिले से भारी पुलिस बल पहुंच गया। भीड़ को खदेड़ा गया। पथराव के दौरान एक पुलिस अफसर भी घायल हुए हैं।
सूचना पर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर वर्मा के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है।