Russia Ukraine War: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब सेनाओं का नहीं रह रहा है। इस युद्ध में लगातार आम नागरिकों, रिहायशी इलाकों और स्कूलों तक को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामले में पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट का हमला हुआ, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इस रेलवे स्टेशन का आम लोगों को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहा था। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बताया कि पूर्वी दोनेत्स्क रीजन के क्रामातोर्स्क स्टेशन (Kramatorsk railway station) पर किए गए मिसाइल हमले के दौरान ‘हजारों’ लोग वहां मौजूद थे। यूक्रेन ने इस हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के Kramatorsk में रेलवे स्टेशन पर हमले से साफ इनकार किया है।
जेलेंस्की के सोशल मीडिया पर ट्रेन के एक डिब्बे की तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसकी खिड़कियां टूटी हुई हैं। वहां सामान लावारिस पड़ा है और बाहर वेटिंग रूम में शव पड़े दिख रहे हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि हमले के वक्त रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे और वे पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले के बीच सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि दोनेत्स्क (Donetsk) में कई यूक्रेन के नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें लगातार की कोशिश चल रही है। जब रेस्क्यू चल रहा था, तभी एक मिसाइल हमले में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद यूक्रेन की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि रूस ने फिर आम नागरिकों को अपना निशाना बनाया है।