Monday , April 29 2024
Breaking News

MP: मलय को बनाया MP पीईबी का अध्यक्ष, एस.एन मिश्रा होंगे नर्मदा घाटी विकास के अपर मुख्य सचिव

Secretary of narmada valley development : digi desk/BHN/भोपाल/1990 बैच के आइएएस अधि‍कारी अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के अध्यक्ष होंगे। अपर मुख्य सचिव आइसीपी केशरी के सेवानिवृत्त होने के बाद गुरुवार को वरिष्ठ अध‍िकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए।

श्रीवास्तव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का काम पहले की तरह देखते रहेंगे। वहीं, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन एसएन मिश्रा को उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राध‍िकरण के साथ अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को देर शाम वरिष्ठ आइएएस अध‍िकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी भी होंगे। उनके कार्यभार संभालने पर प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी इस दायित्व से मुक्त हो जाएंगी। इसके साथ ही अपर सचिव गृह आशीष कुमार को जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर सचिव बनाया गया है।

मुकेश जैन विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत

1989 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकेश कुमार जैन को विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। वे परिवहन आयुक्त बने रहेंगे। इसके लिए गृह विभाग ने इस पद को महानिदेशक के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित कर दिया है। पदोन्नति का यह आदेश एक अप्रैल से प्रभावी होगा।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: कांग्रेस पर बरसे शिवराज, कहा- कांग्रेस की बुद्धि पर मंथरा, कुंडली में राहु-केतु विराजित

Madhya pradesh vidisha mp ls election shivraj lashed out at congress said manthara has sat …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *