सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/युवाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप तृतीय स्वरोजगार-रोजगार दिवस का स्थानीय कार्यक्रम टाउल हाल सतना में जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्व-रोजगार योजना संचालित करने वाले विभाग प्रमुख, बैंको के वरिष्ठ अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक तथा स्व-रोजगार से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यूबी तिवारी ने बताया कि रोजगार दिवस का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के मुख्यातिथ्य में रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। यहीं से मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वरोजगार-रोजगार दिवस पर उद्बोधन का सजीव प्रसारण न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा एवं इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
महाप्रबंधक श्री तिवारी ने बताया कि म.प्र. में युवाओं के लिए स्व-रोजगार की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि प्रमुख है। इन सभी स्व-रोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु योजनाओं से जुड़े शासकीय विभाग एवं वित्तीय संस्थाये प्रतिमाह एक स्व-रोजगार सम्मेलन कर रहे है, जो जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे है।
इस कार्यक्रम में युवाओं और युवतियों को योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदाय की जावेगी तथा ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्र दिये जावेंगे, तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को पुरूस्कृत किया जावेगा। साथ ही पूर्व में लाभांवित युवाओं और युवतियों का अनुभव भी साझा किया जावेगा।
जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 31 मार्च को
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं अत्याचार निवारण नियम 1995 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 31 मार्च 2022 को अपरान्ह 4ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित गई है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया कि बैठक में अधिनियम 1989 के अंतर्गत नियम 1995 के विभिन्न उपबंधों के तहत विभिन्न श्रेणी के प्रकरण स्वीकृत और भुगतान राशि, विभिन्न श्रेणी के पीड़ितो को स्वीकृत एवं भुगतान राशि, अधिनियम के उपबंधो के क्रियान्वयन के लिये जिम्मेदार अधिकारियों एवं अभिकरणों की भूमिका के संबंध में, विशेष न्यायालय में अधिनियम के अंतर्गत विचाराधीन एवं निराकृत मामलों एवं पुलिस में दर्ज प्रकरण और अनुसंधान में लंबित मामलों तथा अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों के प्रोफाइल पंजीकरण कराये जाने के संबंध में चर्चा की जायेगी।
अनुविभाग एवं विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी नीति निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में भारत सरकार प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 31 मई 2022 तक की जायेगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा सतना जिले में चना, मसूर एवं सरसों के लिये 11 तहसीलों में 12 उपार्जन केन्द्रों, गोदाम, मंडिया और उप मंडियों में खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित किये गये इन केन्द्रों में सतत् मॉनीटरिंग व्यवस्था, कृषकों की समस्याओं का समाधान एवं मानक स्तरों की जीन्सों के उपार्जन के लिये अनुवभिगीय कृषि अधिकारियों को अनुविभाग स्तरीय एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील नागौद अंतर्गत कृषि विकास अधिकारी नारेन्द्र सिंह को सहकारी विपणन समिति नागौद, आरके पांडेय को सेवा सहकारी समिति दुरेहा, मैहर अंतर्गत कृषि विकास अधिकारी अखिलेश पटेल को शारदा विपणन सहकारी समिति मर्यादित मैहर, आशुतोष गर्ग को सेवा सहकारी समिति तिघरा, अमरपाटन अंतर्गत कृषि विकास अधिकारी दीप कुमार द्विवेदी को सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरपाटन, रघुराजनगर और कोठी अंतर्गत विद्यावती कोल को सेवा सहकारी समिति सकरिया, मझगवां अंतर्गत संतोष कुमार शर्मा को सेवा सहकारी समिति मुड़खोहा, बिरसिंहपुर अंतर्गत जय नारायण पांडेय को गैवीनाथ विपणन सहकारी समिति मर्यादित मझगवां, उचेहरा अंतर्गत मृगेन्द्र सिंह को सहकारी विपणन संस्था मर्यादित उचेहरा, कोटर अंतर्गत उमाशंकर मिश्रा को रामानुजम सहकारी विपणन समिति रामपुर बघेलान, रामनगर अंतर्गत सुरेन्द्र सिंह बिसेन को सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामनगर तथा तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत व्ही.के जिग्यासी को सेवा सहकारी समिति कृष्णगढ़ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।