During family conflict father in law dies in scuffle as murder case registered in jodhpur: digi desk/BHN/जोधपुर/जोधपुर शहर के बासनी स्थित सांगरिया रामनगर इलाके में मसूरिया में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पुत्रवधु से मिलने उसके पीहर गया , जहां पर दोनों समधी आपस में उलझ गए और धक्का-मुक्की हो गई। मारपीट में मुक्का सीने पर लगा तो लड़की के पिता की हालत खराब होने लगी। परिजन एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन यहां कुछ देर बाद ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। मृतक के पुत्र की तरफ से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिलहाल चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि सांगरिया रामनगर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले चंदन लुहार की बेटी पीहर में ही रहती है। उसका ससुराल पक्ष से कुछ विवाद चल रहा है। रविवार को लड़की का ससुर, देवनगर मसूरिया निवासी रणजीत लुहार व अन्य पुत्रवधु से मिलने आए थे। तब यहां पर दोनों समधियों चंदन लुहार और रणजीत के बीच आपस में कहासुनी हो गई। परिवार के अन्य लोग भी उलझ गए। इस बीच धक्काधूम होने और मारपीट में चंदन के सीने पर जोर का मुक्का लग गया। वह पहले से भी बीमार ही रहता था। सीने पर चोट लगने पर वह अचेत हो गया। इस पर घरवाले तुरंत उसे उठाकर एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर उसकी मौत हो गई।
उसके पुत्र विशाल ने बहन के ससुर रणजीत व अन्य पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि शव का एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इस मामले में लड़की के ससुर रणजीत, उसके पुत्र हरदेव, नंदकिशोर एवं सास निर्मला को हिरासत में लिया गया है।