Monday , July 1 2024
Breaking News

भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार कौन!

Most Affordable Automatic Cars :newdelhi/ ऑटोमैटिक गियर टेक्नोलॉजी वाली कारों का विकल्प चुनने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आखिर बिजी ट्रैफिक और हिचकोलेदार सड़कों पर इससे ड्राइविंग का तनाव कम करने में मदद जो मिलती है. पहले सिर्फ लग्जरी कारों में ही AMT (ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन) होता था, लेकिन अब यह तकनीक मार्केट में मौजूद कई सस्ती कारों में भी आ चुकी है. आइए जानें-

 Maruti Suzuki Alto

मारुति सजुकी की सबसे किफायती कार ऑल्टो भी अब ऑटोमैटिक वर्जन में आ चुकी है. ऑल्टो के 10 में 998 सीसी का इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4,43,559 रुपये है.

 Hyundai Santro

ह्युंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर का 3 सिलिंडर वाला इंजन लगा है जो कि 69 पीएस की पावर और 101 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5,25,990 रुपये है.

Maruti Suzuki Celerio

मारुति सुजुकी सिलेरियो में 998 सीसी का 3 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5,13,138 रुपये है.

Renault Kwid RXL Easy-R

रिनॉल्ट क्विड के इस वेरिएंट में 999 सीसी का ट्रिपल सिलिंडर इंजन लगा है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस एंट्री लेवल हैचबैक में Easy-R AMT 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन अवेलेबल है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.54 लाख रुपये है.

डीटेल जानकारी के लिए डीलरशिप पर विजिट करें

हमने आपको जिन कारों के बारे में जानकारी दी है, उनकी कीमत में थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. कार की कीमत शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं. आपके शहर में किस कार की क्या कीमत है, इसकी जानकारी के लिए संबंधित कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें.

About rishi pandit

Check Also

रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत का सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट 11 अरब डॉलर का हो जाएगा

मुंबई  आज सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार काफी बड़ा बन गया है। एक अनुमान के मुताबिक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *