Maruti Suzuki Alto
मारुति सजुकी की सबसे किफायती कार ऑल्टो भी अब ऑटोमैटिक वर्जन में आ चुकी है. ऑल्टो के 10 में 998 सीसी का इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4,43,559 रुपये है.
Hyundai Santro
ह्युंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर का 3 सिलिंडर वाला इंजन लगा है जो कि 69 पीएस की पावर और 101 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5,25,990 रुपये है.
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सिलेरियो में 998 सीसी का 3 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5,13,138 रुपये है.
Renault Kwid RXL Easy-R
रिनॉल्ट क्विड के इस वेरिएंट में 999 सीसी का ट्रिपल सिलिंडर इंजन लगा है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस एंट्री लेवल हैचबैक में Easy-R AMT 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन अवेलेबल है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.54 लाख रुपये है.
डीटेल जानकारी के लिए डीलरशिप पर विजिट करें
हमने आपको जिन कारों के बारे में जानकारी दी है, उनकी कीमत में थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. कार की कीमत शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं. आपके शहर में किस कार की क्या कीमत है, इसकी जानकारी के लिए संबंधित कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें.