Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: पुलिस ने मुंबई से पकड़ा 10 हजार का इनामी डकैत, गौरी यादव गिरोह का था सदस्य 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  चित्रकूट के जंगल और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा में फैले डकैत गिरोह पर पुलिस का बड़ा प्रहार हुआ है। सतना पुलिस ने डकैत गौरी यादव गिरोह के सदस्य और 10 हजार रुपये का फरार ईनामी डकैत रज्जू यादव को साइबर सेल की मदद से जिले की मझगवां पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया गया है जिसे सतना लाया गया है। इस ईनामी डकैत पर 2015 में आरोप था का डकैत गौरी यादव गिरोह में शामिल रहते हुए इनके गिरोह ने जंगल में तेंदूपत्ता ठेका संचालित करने वाले फड मैनेजर को फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगी थी। जिसके बाद गिरोह के कई सदस्य पकड़े गए लेकिन रज्जू यादव फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

डकैत एक्ट के तहत दर्ज था मामला 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 19 जून 2015 को फरियादी (तेंदूपत्ता फड मैनेजर) राजू साहा पिता गोपीनाथ साहा निवासी मलिक कालोनी कोलकाता जो कि टिकुरिया टोला सतना में रहते थे उन्हें मझगवां में डकैत गौरी यादव गैंग द्वारा फोन पर धमकी दिया था कि मेरे हिस्से का पैसा पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारा तेंदूपत्ता फड जला दूंगा और तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। इस धमकी के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मझगवां में आरोपी गौरी य़ादव, रज्जू यादव, खरदूषण यादव, नत्थू यादव, छत्रपाल यादव, सोहन यादव एवं चुन्नाा यादव एवं 4-5 अन्य के विरुद्ध फिरौती, धमकी सहित एडी एक्ट व अन्य धाराा के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच की जा रही थी। जांच के दौरान डकैत गौरी यादव गैंग का सदस्य सोहन यादव उर्फ महेन्द्र यादव निवासी बिलौहापुरवा थाना बरौंधा को गिरफ्तार कर 21 नवंबर 2015 को न्यायालय में पेश किया गया था एवं अन्य आरोपित छत्रपाल यादव 35 वर्ष निवासी मटियाचुआ थाना मझगवां, गौरी उर्फ उदयभान यादव निवासी बिलहरी थाना बहिलपुरवा कर्वी उप्र, रज्जू यादव निवासी पचपेडा बहिलपुरवा कर्वी उप्र, नत्थू यादव निवासी रूकमाखुर्द बहिलपुरवा कर्वी उप्र, खरदूषण यादव निवासी नेवरा मऊ कर्वी उप्र, चुक्का उर्फ चुकउवा निवासी पचपेडा बहिलपुरवा कर्वी उप्र के विरूद्ध धारा 299 जाफौ के तहत चालान न्यायालय सतना पेश किया गया था।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *