रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मऊगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरहटा गांव में करंट की चपेट में आकर 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव सोमवार को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है जिसके बाद नाराज मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने सड़क पर न केवल चकाजाम कर दिया। बल्कि गांव के ही एक युवक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की लेकिन सड़क पर प्रदर्शन कर कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं हुए। एसडीओपी एवं एसडीएम के समझाइश के बाद जब बात नहीं जमी। मजबूरन मौके पर उपस्थित प्रशासन ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को मौके पर बुलाया विधायक के आश्वासन पर जाम खोला जा सका। उक्त प्रदर्शन के कारण तकरीबन मऊगंज-बेतला मार्ग 3 घंटे प्रभावित रहा।
मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहटा गांव में करंट लगने से मृतक विकास पटेल पिता रामायण पटेल उम्र 13 वर्ष किशोर की मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर घर से बाहर गया हुआ था इसी दौरान रास्ते में बिजली का करंट फैला हुआ था। जिसमें फंसकर किशोर की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल गुस्साए ग्रामीण शव को थाने के सामने रखकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं जो उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए लगातार समझाइश में जुटे थे।