Sunday , November 24 2024
Breaking News

Rangpanchami: रंग पंचमी पर मिसाइल से होगी रंगों की बौछार, खेलेंगे लट्ठमार होली भी

Rangpanchami 2022: digi desk/BHN /इंदौर/ रंग पंचमी पर दो साल बाद एकबार फिर मंगलवार को दुगने उल्लास से गेर निकलेगी।इसमें हजारों किलो रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा। ढोल-ताशे पर थिरकते हुए मतवालों की टोली निकलेगी।मिसाइलों से रंगों की बौछार होगी।आसमान में रंगों से तिरंगा बनेगा और लट्ठमार होली भी नजर आएंगी।इस रंग से सराबोर उत्सव को देखने शहर के साथ प्रदेश से भी लोग राजवाड़ा पर जुटेंगे।

 8 हजार किलो टेसू के फूलों से तैयार की गुलाल

संगम कार्नर चल समारोह समिति की गेर संगम कार्नर से निकलेगी। रंगों की बौछार कर तिरंगा बनाया जाएगा। बरसाना की लट्ठमार होली भी नजर आएगी।इसके लिए 8 हजार किलो टेसू के फूलों से गुलाल तैयार की है। इसमें 2500 किलो सतरंगी फूल मिलाए जाएंगे।

समिति के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल व संयोजक गोविंद गोयल सद्भावना गेर का यह 68 वा वर्ष है। इस बार गेर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम लट्ठ मार होली खेलती चलेगी।इसके अलावा बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहेगा हिंदू,मुस्लिम सिख ईसाई युवाओ की टोली देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती चलेगी ।अतिथियों का स्वागत पारंपरिक मालवा की पगड़ी पहनाकर किया जाएगा।

रंग-तरंग में थिरकेगी  युवाओं की टोली

रसिया कार्नर नवयुवक मित्र मंडल की गेर ओल्ड राजमोहल्ला से सुबह 11 बजे निकलेगी। इसमें ट्राले, टैक्टर, रनगाड़ों की कतार होगी। इस पर डीजे पर थिरकते हुए युवा रहेंगे। इस दौरान पोहा और ठंडाई का वितरण किया जाएगा।गेर कैलाश मार्ग, इतवारिया बाजार, सीतला माता बाजार, गोराकुंड चौराहा होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी।संयोजक राजपाल जोशी के अनुसार इसमें सात हजार लोग शामिल होंगे। तीन मिसाइल से रंग की बारीश की जाएगी।

तीन गाडियां पर छह मिसाइलें

मारल क्लब की गेर छीपा बाखल से निकाली जाएगी। इसबार तीन गाड़‍ियों में तीन की बजाए 6 मिसाइलों से रंग बरसाई जाएगी।साथ ही पचास ढोल वाले भी होंगे।35 हजार लीटर वाले टैंकर से पानी की वर्षा की जाएगी। आयोजक अभिमन्यु मिश्रा के अनुसार युवक डीजे पर थिरकते हुए चलेंगे। आयोजन का यह 49वां वर्ष है।

नहीं निकलेगी टोरी कार्नर की गेर

गेर मार्ग निर्माणधीन होने के चलते इस बार 73 साल से निकाली जा रही टोरी कार्नर की गेर नहीं निकाली जाएगी। संचालक शेखर गिरी का कहना है कि गेर निकालने की अनुमति गोराकुंड से मिली थी जबकि हमे जो मार्ग चाहिए था वह नहीं मिला। इसके चलते गेर नहीं निकालने का निर्णय लिया। अब गेर अगले साल निकलेंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *