Thursday , January 16 2025
Breaking News

Accdient: ‘तोरबाज’ के निर्देशक गिरीश मालिक के 17 वर्षीय बेटे की पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मौत

Bollywood torbaaz film director girish malik son manan passed away due to falling from the building fifth floor: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ तोरबाज फिल्म के निर्देशक गिरीश मालिक के घर होली के अवसर पर एक दुखद घटना घटित हो गई हैl दरअसल उनके अंधेरी स्थित आवास पर उनके बेटे मनन का बिल्डिंग की पांचवे फ्लोर से गिर जाने के कारण निधन हो गया हैl अभी तक इस बात के बारे में पता नहीं चल पाया है कि मनन ने खुद बिल्डिंग से छलांग लगाई है या कोई हादसा हो गया हैl यह बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग्स है जो कि फेम एडलैब के सामने हैl मनन इस बिल्डिंग की ए विंग में रहता थाl

गिरीश  के बेटे मनन का निधन हो गया 

इस खबर से जुड़े सूत्रों ने ई टाइम्स को बताया, ‘मनन होली खेलने गया थाl इसके बाद वह दोपहर को घर वापस आयाl इसके बाद यह घटना घटित हो गईl मनन को पास के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थीl’

‘यह घटना शाम 5:00 बजे के आसपास हुई ‘

ओबरॉय स्प्रिंग के पास पहुंचे पत्रकारों ने बताया कि यह घटना शाम 5:00 बजे के आसपास हुई हैl फिल्म तोरबाज के पार्टनर पुनीत सिंह से इस बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, ‘मिस्टर मालिक के बेटे का निधन हो गया हैl इसके अलावा मैं इस समय और कुछ भी नहीं कह सकता कि ऐसा कैसे हो गयाl हम लोग इस समय बोलने की मनस्थिति में नहीं हैl

 फिल्म में संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी की अहम भूमिका

तोरबाज फिल्म में संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी की अहम भूमिका थीl यह फिल्म 2020 में आई थीl गिरीश मालिक के बेटे के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर छा गई हैl वहीं उनके मित्र और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सदमे में हैl सभी लोग के बीच गिरीश मालिक को न सिर्फ सांत्वना दे रहे हैं बल्कि उन्हें इस दुख की घड़ी में संभालने का भी प्रयास कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

‘धूम 4’ की अगले साल अप्रैल 2026 में शुरू होगी शूटिंग

मुंबई   बड़े पर्दे पर एक बार फिर से 'धूम' मचाने की तैयारी शुरू हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *