JEE Main 2022 Exam Date: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ जेईई मेन्स 2022 परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 14 मार्च, 2022 को जेईई मेन्स 2022 संशोधित तिथियां जारी की। अपडेट शेड्युल के मुताबिक, जेईई मेन्स 2022 परीक्षा अब 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 तथा 4 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jermain.nta.nic.in पर जेईई मेन्स 2022 संशोधित कार्यक्रम (JEE Mains 2022 Revised Schedule) देख सकते हैं। इससे पहले जारी शेड्युल में जेईई मेन्स 2022 परीक्षा की तारीखें 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई थीं। आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स 2022 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है।
NTA ने जेईई मेन्स 2022 आवेदन पत्र (एप्लिकेशन फॉर्म) को एडिट करने का प्रावधान नहीं रखा है। इसलिए उम्मीदवारों को क्रेडेंशियल सावधानी से भरने की आवश्यकता है। एनटीए ने 14 मार्च को जारी अपने आधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया है कि जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा की तारीखों को संशोधित किया जा रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी परेशानी जाहिर की है। इन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा की तारीख का हवाला दिया है। एनटीए ने अपने नोटिस में लिखा है, जेईई (मेन) के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। इस बीच, जेईई (मेन) – 2022 के सत्र 1 की तारीखों में बदलाव की मांग करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, क्योंकि उनकी बोर्ड परीक्षा की तारीखें जेईई (मेन) – 2022 सत्र 1 से टकरा रही हैं। छात्रों की मांगों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई (मुख्य) – 2022 सत्र 1 की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया है।