Sonam Kapoor father-in-law: digi desk/BHN/मुंबई/ फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा के साथ बड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलास किया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में मुख्य आरोपी संतोष अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का शार्प शूटर रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि वह अपराध की दुनिया में अपनी खुद की गैंग बनाने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें कि सोनम कपूर के ससुसर हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स से 27.61 करोड़ रुपए ठगी हुई थी और फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Fruad: Sonam Kapoor के ससुर से 27 करोड़ की ठगी, डॉन छोटा शकील से जुड़े तार
देश की 15 बड़ी कंपनियां थी निशाने पर
पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों के निशाने पर देश की करीब 15 बड़ी कंपनियां थीं। जिनमें से ये ठग चार कंपनियों में बड़ी राशि ठग भी चुके थे। पुलिस ने बताया कि फर्जी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की थी। साइबर थाना प्रभारी बसंत ने बताया कि चार लोगों के अलावा अभी इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। गिरफ्तार आरोपी संतोष ने पूछताछ में कई खुलासे किए है और उसकी निशानदेही को जल्द ही कुछ और आरोपी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
आरोपी ने ऐसे की कंपनी के साथ ठगी
दरअसल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कंपनी को कई तरह की विशेष छूट देती है, जिसे राज्य और केंद्रीय करों और लेवी लाइसेंस की छूट कहा जाता है। ठगी करने वाले सभी आरोपियों ने पता लगाया की हरीश की कंपनी के पास राज्य और केंद्रीय कर और लेवी लाइसेंस की छूट के साथ कितनी राशि है और फिर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। साइबर ठगों ने हरीश आहूजा बनकर फर्जी कंपनी बनाई और करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए।