Sunday , April 20 2025
Breaking News

Katni: मैजिक में लदा मिला 25 किलो गांजा, आरोपी गिरफ्तार 

कटनी/बड़वारा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में शुक्रवार को बडवारा पुलिस ने बडी करते हुए सफेद रंग की मैजिक गाडी में रखा 25 किलो गांजा देवरी लदहर के पास से जब्त किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया है।

बडवारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को जानकारी लगी कि एक व्यक्ति नीले रंग की कोटी, लाल काले रंग की फुल बांही की टी शर्ट, गेहुंआ रंग का पैंट, खाखी रंग का जूता पहना है। महिन्द्रा कम्पनी की मेक्सिको मैजिक गाडी क्रमांक ष×-20-्‌-7578 सफेद रंग की लिये हुये ग्राम देवरी लदहर मोड के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में खडा है। जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर स्टाफ को भेजा मौके पर भेजा गया। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आरोपित पुलिस को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस घेराबंदी कर दबोच लिया।

कुम्ही सतधारा का रहने वाला आरोपी 
मौके पर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम कूम्ही सतधारा निवासी अखिलेश सिंह राजपूत (ठाकुर) पिता हुकुम सिंह ठाकुर 42 वर्ष बताया। वाहन की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से मैजिक गाडी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा काले रंग के बोरा मे मादक 25 पैकेट जिसमें 13 पैकेट हल्के हरे रंग के एवं 12 पैकेट हल्के गुलाबी रंग की पन्नाी में रखे मिला। आरोपित के कब्जे से कुल गांजा 25 किग्रा मिला, जिसकी कीमत लगभग 2,50,000 रुपये है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं आरोपी की कार को भी जब्त किया गया। आरोपी अपराध क्र. 136/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
इतनी बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और डीएसपी शालिनी परस्ते को दी। जिनके मार्गदर्शन में बडवारा थाना की टीम में शामिल थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, महेन्द्र बेन, रघुबीर सिंह, विजय चढ़ार, नंदकिशोर पटेल, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, चालक अभय यादव कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया।

About rishi pandit

Check Also

केंद्र कर रहा एग्जामिनेशन रिपोर्ट तैयार, पन्ना के हीरा को मिल सकता है GI टैग

भोपाल मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरों के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में पन्ना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *