Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: विंध्य की धरती पर पहली बार सर्किल स्टाइल कबड्डी 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय , रीवा द्वारा अखिल भारतीय सर्किल स्टाइल कबड्डी ( म . ) प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सर्किल स्टाइल कबड्डी ( म . ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम आयोजन के मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . राजकुमार आचार्य , विशिष्ट अतिथि प्रो . रहस्यमणि मिश्र , प्रो . सी.डी.सिंह , प्रो . सुनील तिवारी , प्रो . अतुल पाण्डेय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक और आयोजक सचिव प्रो . महेश चन्द्र श्रीवास्तव , शारीरिक शिक्षा विभाग के डा . संजीव कुमार मिश्रा , डा . गायत्री प्रसाद शुक्ला , श्री विजय पाल , सुश्री रुकमणी द्विवेदी , श्री सुरेन्द्र सिंह और विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ाअधिकारी डा . उपेन्द्र पाण्डेय , शमशेर अली , श्री विजय सिंह , श्री अरुण सिंह , विश्वविद्यालय के अधिकारी , कर्मचारी उपास्थित रहे ।

कार्यक्रम के आरंभ में आज के कार्यक्रम के अधिकारी , कर्मचारी उपास्थित रहे । कार्यक्रम के आरंभ में  क्रार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तत् पश्चात विभिन्न विश्वविद्यालय के उपास्थित महिला खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया । उसके पारांत मुख्य अतिथि द्वारा ए.आई.यू. और विश्वविद्यालय का ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । आज उद्घाटन के दौरान डा . राजेन्द्र भैया राज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज और गोडवाना विश्वविद्यालय गड़चिचोली ( महाराष्ट्र ) के बीच मैच आयोजित हुआ और दोनो टीमो ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन हाफ टाईम तक दोनों टीमों के अंक बराबर रहे पर फुल टाईम पर डा . राजेन्द्र भैया राज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज ने 29-16 अंको से विजय प्राप्त की ।

उसके बाद खानपुर विश्वविद्यालय , सोनीपत , अवधेश प्राप्त सिंह विश्वविद्यालय रीवा की टीम ने अपने अपने मैच जीते । प्रतियोगिता का चौथा मैच आर.जी.वी.पी. भोपाल और चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना के बीच खेला गया यह मैच भी अंत्यंत रोमांचक रहा । इस मैच के मुख्य अतिथि कुलसचिव , अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा डा . सुरेन्द्र सिंह परिहार रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो . सुनील तिवारी उपास्थित रहे । इस मैच को आर . जी . वी.पी भोपाल ने 27-37 अंको से विजय प्राप्त की । इस प्रतियोगिता के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रकार के मैदान को तैयार किया गया है और मैच के ष्पिक्ष निर्णयन हेतु पंजाब से रजिस्ट्र अंपायर बुलाये गये है । रीवा में सर्किल स्टाइल महिला कबड्डी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डा . राहुल शर्मा ने और डा . संजीव कुमार मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । प्रतियोगिता का समापन 14 मार्च को होगा।

जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता शनिवार से        

सतना जिले में श्री व्यंकटेश क्लब द्वारा 5 वीं बार जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन व्यंकटेश मंदिर मुख्तियारगंज के खेल मैदान में 12-03-2022 से 13-03-2022 तक आयोजित होना है। इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें शिरकत करेंगी जिसमे 2 टीम महिलाओं की होंगी ।

About rishi pandit

Check Also

सुनील छेत्री ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, इस दिन खेलेंगे फेयरवेल मैच

नई दिल्ली  भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और भारत के फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *