अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा अतिंम चार में जगह बनाने में सफल हुई
सतना/रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली निर्देश पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के आयोजन में खेली जा रही अंतर्विश्वविद्यालय क्रिकेट ( म . ) प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के बीच में क्वालीफाई मैच खेला गया जिसमे रायपुर के कप्तान ने टांस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान टीम की सधी हुई बालिंग के सामने मेहमान टीम के बैटर कुछ खास नहीं कर पाये। रीवा के बालरो में अन्यना सिंह 6 ओवर 25 रन 2 विकेट , पूजा 4 ओवर 16 रन , संस्कृति गुप्ता 5.3 ओवर 24 रन 1 विकेट , शांती 5 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट , एकता और शिवानी ने 1-1 विकेट लिये । पं . रविशंकर विश्वविद्यालय की पूरी टीम 27.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई।
जवाब में रीवा ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए इनके ओपनर जोड़ी अन्यना सिंह और संस्कृति गुप्ता ने 51 रनो की साझेदारी की जिसमे संस्कृति 23 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी ओपनर बैटर अन्यना 49 रन पूजा के 32 रन , एकता के 5 रनो के योगदान से यह मैच जीत लिया। इस प्रकार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार अतिंम चार में प्रवेश किया । मेजबान विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का उत्साह उत्साह वर्धन के लिए प्रो. सुनील तिवारी, प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रो. अमित तिवारी, डा. संजीव कुमार मिश्रा, डा. गायत्री प्रसाद शुक्ला, डा. राहुल शर्मा, विजय सिंह, विजय प्रताप सिंह, आनन्द मिश्रा, डा. योगेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। टीम के क्वालीफाई करने की खबर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव को प्राप्त होने पर उन्होने संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, टीम मैनेजर कोच एवं खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के मैचों मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकानाएं दी।
आज प्रतियोगिता का दूसरा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल बेला के मैदान में एल.एन. मिथिला , दरभंगा और कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। इस मैच में दरभंगा ने टॉस जीता और कलकत्ता के पहले बैटिंग करने को आमंत्रित किया। आज कलकत्ता की ओपनिंग जोड़ी कोई खास न कर सकी और पहली बाल में उसका पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया और निरंतर कलकता के विकेट गिरते गये। कलकत्ता विश्वविद्यालय की ओर से तिथि दास 17 एवं प्रति चौधरी 29 रनो का योगदान दिया। पूरी कलकत्ता की टीम 25.4 ओवर में 85 रन बनाकर आलआऊट हो गई जवाब में मिथिला की टीम 6 विकेट खोकर Ba III 86 रन बनाकर लीग राऊण्ड का पहला मैच जीत लिया। खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए महाराजा पब्लिक स्कूल मे परिचय प्राप्त कर उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकानाएं दी । आज के पहले मैच के अम्पायर प्रेमशंकर भार्गव , अजय सिंह और स्कोरर पवन तिवारी और दूसरे मैच के अम्पायर कमलेश शुक्ला, धीरेन्द्र शुक्ला और स्कोरर रोहित सिंह रहे। सोमवार से दोनो मैदानों में लीग राउण्ड के मैच खेले जायेगे और अंको के आधार पर प्रथम, द्वितीय , तृतीय एवं चतुर्थ स्थान निर्धारित किये जायेगे।