सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन 7 मार्च को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर धवारी जिला पंचायत के बगल के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता डॉ वीरेन्द्र कुमार के मुख्यातिथ्य एवं सांसद सतना गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा।
सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत आईओसीएल, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बिरला कॉर्पोरेशन, आरसीसीपीएल लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे। दिव्यांगो को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राइसायकिल उपहार मेला में नये दिव्यांगो का परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य शिविर तथा अन्य दिव्यांगजनों को अन्य सहायक उपकरणों के साथ चयनित 416 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल भी उपहार स्वरुप निःशुल्क प्रदाय की जायेगी। शासन की योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों को स्व-रोजगार एवं रोजगार उपलब्ध कराने रोजगार मेला भी होगा।
ढाई करोड़ मूल्य के 1504 सहायक उपकरण वितरित होंगे
सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांग जनों को 2 करोड़ 47 लाख 75 हजार रुपये मूल्य के 1504 सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। शिविर में 1058 दिव्यांगजनों को इनका लाभ मिलेगा। इनमें भारत सरकार की एडिप योजना के तहत 160 लाख 28 हजार लागत के उपकरण 631 दिव्यांगजनों को प्रदान किए जाएंगे। सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 87 लाख 47 हजार रुपए मूल्य के उपकरण 427 दिव्यांगजनों को वितरित होंगे। सामाजिक दायित्व के तहत 416 चयनित दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसिकिल, 7 वॉकिंग स्टिक, 4 एमएसआईईडी किट सहित कुल 427 सहायक उपकरणों का वितरण होगा।
दिव्यांगजनों को मिलेंगे सहायक उपकरण
एलिम्को के जनरल मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटा.) पीके दुबे ने बताया कि जिला सतना में माह जनवरी, मार्च, अगस्त और सितंबर 2021 में सभी जनपद पंचायतों में शिविर लगाकर 1058 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सहायक उपकरण तैयार कराए गए हैं। इन चिन्हित हितग्राहियों को 1504 सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। जिनमें 416 बैटरी से चलने वाली मोटराईज्ड ट्राईसिकिल, 322 ट्राईसिकिल, 99 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 3 सीपी चेयर, 268 वैशाखी, 52 वॉकिंग स्टिक, 5 रोलेटर, 130 कान की मशीन (बीटीई), 21 एमएस आईडी किट, 50 स्मार्ट केन, 19 स्मार्ट केन, 3 ब्रेल किट, 116 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स, दिव्यांगजनों को दिए जाएंगे।
दिव्यांगजनों की मदद करने में सतना देश का अग्रणी जिला- सांसद
सामाजिक अधिकारिता शिविर की जानकारी देते हुए सांसद गणेश सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को अधिकतम सहायक उपकरण वितरित करने और मदद पहुंचाने वाला सतना जिला देशभर में अग्रणी है। दिव्यांगजनों के चिन्हांकन, स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाण पत्र बनाने, समय-समय पर ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाए गए हैं। इसके पूर्व भी जिले में 850 से अधिक मोटराईज्ड ट्राईसिकिल दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से दिव्यांगजन मुख्यधारा में जुड़कर रोजमर्रा के कार्य कर रहे हैं। साथ ही कई दिव्यांगजन अपनी आजीविका कमा कर आय के साधन भी अर्जित कर पा रहे हैं। अब दिव्यांगजन अपने परिवार के आश्रित या उन पर बोझ नहीं है। सामाजिक अधिकारिता शिविर में योजनाओं के तहत ऋण प्रदान कर स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा। वहीं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आवश्यकता अनुसार इलाज के प्रबंध भी किए जाएंगे।
सांसद ने बताया कि जिले में कुल 23 हजार 116 पंजीकृत दिव्यांग हैं। जिनमें अब तक 22 हजार 48 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए हैं। सभी दिव्यांग जनों को 600 रुपये मासिक की पेंशन राशि भी दी जा रही है। 5 हजार 440 दिव्यांग जनों को अब तक एडिप योजना के तहत सहायक उपकरण दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना में 31 दिव्यांग जोड़े को लाभान्वित किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में 7 मार्च को लगने वाले दिव्यांग जनों के सहायतार्थ सामाजिक अधिकारिता शिविर में सांसद श्री सिंह ने जिले के सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांग जनों को मुख्यधारा में शामिल होने के पुण्य कार्य में सहभागी होने की अपील की है।