Wednesday , July 3 2024
Breaking News

शहर में कोरोना की रफ्तार बरकरार,आज फिर 220 केस सामने आए

पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी कोरोना के लक्षण आने पर अस्पताल में भर्ती

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज जहां पिछले पांच महीने से जारी रविवार का लाॅकडाउन समाप्त हो गया,वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज फिर कोरोना संक्रमण के 220 मामले सामने आए हैं। उधर भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी में कोरोना के लक्षण आने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोत भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गये है। सुरेश पचौरी ने ट्वीट कर कहा उनमें कोरोना जैसे लक्षण मिले है,जो लोग मेरे सम्पर्क में आए कृपया वह अपनी जांच कराएं। वहीं भोपाल में आज रविवार को नए तथा पुराने शहर में 220 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। भोपाल में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 304 हो गई है। वहीं अच्छी खबर यह है कि भोपाल में अभी तक 9559 लोग कोरोना को हराकर पूरी तरह ठीक हो चुके है। उधर इन्दौर और जबलपुर में भी संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इधर शहर में गत 24 मार्च से लगाए गए लाॅकडाउन के बाद आज पहला रविवार था जब लोग अपने घरों से निकले,वहीं रविवार का कर्फ्यू हटते ही आज भारी संख्या में लोग शहर के पिकनिक स्पाॅट पर घूमने फिरने पहुंचे। यह लापरवाही लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

About rishi pandit

Check Also

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया वीडियो, ‘जहां हैं वहीं मनाएं मेरा जन्मदिन…

छतरपुर उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *