उद्घाटन मैच में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा को एक तरफा हराया
सतना, भासकर हिंदी न्यूज़/ अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा अन्तर्विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार आचार्य द्वारा किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो . सुरेन्द्र सिंह ने की । इसके साथ ही आयोजक सचिव के रूप में प्रो . महेश चन्द्र श्रीवास्तव रहे । इसके साथ ही विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो . रहस्मणि मिश्रा , प्रो . सुनील तिवारी , प्रो . अतुल पाण्डेय , शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रतियोगिता आयोजन के सहआयोजक सचिव डा . संजीव कुमार मिश्रा , डा , गायत्री प्रसाद शुक्ला , विजय पाल , सुश्री रुकमणी द्विवेदी , डा. रुपेश मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी व विभिन्न विश्वविद्यालयों की टार्मों के साथ उपास्थित टीम मैनेजर , कोच एवं खिलाड़ी उपास्थित रहे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति ने महिला सशक्तिकरण की पहल के लिए प्रतियोगिता में उपास्थित सभी टीमो के महिला खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता के दौरान नियमानुसार , संगठित होकर विपक्षी टीमो पर विजय प्राप्त करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डा . राहुल शर्मा ने किया और समस्त अतिथियों के प्रति आभार डा . संजीव कुमार मिश्रा व्यक्त किया गया। उद्घाटन अवसर पर आज का पहला मैच कलकत्ता विश्वविद्यालय कलकत्ता और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के बीच मैच खेला गया। मुख्य अतिथि ने ट्रास कराया और ट्रास कलकत्ता विश्वविद्यालय ने जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। कलकत्ता की सधी हुई बॉलिंग के सामने सरगुजा के बल्लेबाजी क्रम घराशयी हो गया और बैटर तू चल मैं आया की तर्ज पर मात्र 25 रन 9.3 ओवर में बनाकर आलआऊट हो गयी। इस मैच में कलकत्ता की पारी दास ने 5 ओवर में 10 ओवर में 4 विकेट और प्रीति चौधरी 2-3 ओवर में 04 रन और 5 विकेट प्राप्त किये । कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 3.1 ओवर 27 रन बनाकर यह मैच जीत लिया । आज के मैच के अंपायर विजय बाजपेयी , जितेन्द्र गुप्ता व स्कोरर पवन तिवारी रहे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी विद्वापीठ वाराणसी और बस्तर विश्वविद्यालय बस्तर बीच था जो दोनो टीमो के न आने के कारण नहीं हो सका। कल का पहला मैच प्रातः 9:30 से विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेला जायेगा वह अटल बिहारी बिलासपुर और दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर व दूसरा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल में त्रिपुरा विश्वविद्यालय त्रिपुरा और बेहरामपुर विश्वविद्यालय बेहरामपुर उड़ीसा के बीच में खेला जायेगा।