Share market update indian stock market fell with the announcement of putin war crores of investors were drowned crude oil prices also increased: digi desk/BHN/मुंबई/ रूस और यूक्रेन में चल रहे तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सेना भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसका असर दुनियाभर के शेयर मार्केट के साथ-साथ भारतीय शेयर मार्केट पर भी हुआ है। शेयर बाजार में बीते 2 साल में सबसे बड़ी INTRA-DAY गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 791.90 अंक यानी 4.89 फीसदी की गिरावट के साथ 16288.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 2720.9 अंक यानी 4.75 फीसदी टूटकर 54,511.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने की थी अच्छी शुरुआत
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन शाम होते-होते थम गया। दिन का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों घाटे में रहे। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 68.62 अंक (0.12 फीसदी) की गिरावट के साथ 57,232.06 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 28.95 अंक (0.17 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,063.25 पर था। इस तरह बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।
कच्चे तेल का दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा
यूक्रेन पर रूस के हमले और युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। सितंबर 2014 के बाद यह पहला मौका है, जब क्रूड आयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल को छू रही है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पूरी तरह से छिड़ जाने पर कच्चा तेल और भी महंगा होने की आशंका है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा था कि 2022 में कच्चे तेल के 100 डॉलर प्रति बैरल को छूने की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। वहीं जेपी मॉर्गन ने 2022 में 125 डॉलर प्रति बैरल और 2023 में 150 डॉलर प्रति बैरल तक की कीमत को छूने की भविष्यवाणी की है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगह धमाके
यूक्रेन की राजधानी कीव में भी कई स्थानों पर बम धमाकों की आवाज सुनी गई है, वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के कई अन्य शहरों पर भी हमलों की खबर आ रही है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के जंग के ऐलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में अफरातफरी का माहौल है। राजधानी कीव छोड़कर लोग भाग रहे हैं। राजधानी कीव और सीमा के पास खारकोव शहर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने धमकी दी है कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है।