Wednesday , July 3 2024
Breaking News

UP Election Voting: चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 60.49% हुआ मतदान

UP Election 2022 Phase 4 Voting: digi desk/BHN/लखनऊ/  उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए चौथे चरण में 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में 60.49 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की साइट के मुताबिक, पीलीभीत में 67.59 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 65.54 प्रतिशत, सीतापुर में 58.39 फीसदी, हरदोई में 58.99 प्रतिशत, उन्नाव में 57.73 फीसदी, लखनऊ में 55.92 प्रतिशत, रायबरेली में 61.90 फीसदी, बांदा में 57.54 प्रतिशत और फतेहपुर में 60.07 फीसदी वोट पड़े। चौथे चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2017 में नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। अब 10 मार्च को मतगणना होगी।

चौथा चरण  UttarPradeshElections में शाम 5 बजे तक मतदान हुआ- खीरी (लखीमपुर खीरी) में 57.45% मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ। हरदोई, सीतापुर, लखनऊ तथा उन्नाव के मतदाता अभी भी उदास से हैं। पीलीभीत में तीन बजे तक 54.88, लखीमपुर खीरी में 52.29, सीतापुर में 50.33, हरदोई में 46.29, उन्नाव में 47.29, लखनऊ में 47.69, रायबरेली में 50.84, बांदा में 50.08 तथा फतेहपुर में 52.60 प्रतिशत मतदान हो गया था।

 

 

About rishi pandit

Check Also

झारखंड सीआईडी ने हैदराबाद से साइबर अपराधी को दबोचा, नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुटी पुलिस

रांची/हैदराबाद. झारखंड के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने हैदाराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *