Sunday , July 13 2025
Breaking News
demo pic

Panna: 20 सालों बाद रंग लाई मेहनत, कारोबारी को पन्‍ना में मिला 1 करोड़ का हीरा

पन्ना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  हीरों के लिए विश्वविख्यात पन्ना की धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा उगला है। एक मध्यमवर्गीय कारोबारी सुशील शुक्ला निवासी किशोरगंज पन्ना को 26.11 कैरेट का बेशकीमती जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसे हीरा कार्यालय में सोमवार की शाम जमा किया गया है। जो आगामी 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार सुशील लगभग 20 वर्ष से हीरा खदान की खुदाई कर रहे हैं। उन्होंने अपने पांच अन्य साथियों के साथ कृष्ण कल्याणपुर में खदान शुरू की थी जिसमें उन्हें सोमवार 21 फरवरी को 26.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक स्थानीय हीरा पारखी द्वारा आकी जा रही है। 20 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद मिले इस अनमोल रत्न को पाकर पांचों साथियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जिला मुख्यालय स्थित हीरा कार्यालय पहुँचकर हीरा जमा कर दिया।

अब तक का चौथा बड़े आकार का है हीरा 

हीरा अधिकारी रवि कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना की ऊथली हीरा खदानों मैं मिलने वाले हीरो में यह अब तक का आकार में सबसे बड़ा चौथा हीरा है। इसके पहले 1961 में पन्ना के ही नाम मोहल्ला निवासी रसूल मोहम्मद को अब तक का सबसे बड़ा हीरा 44.33 कैरेट का मिला था। आगामी 2 दिन बाद होने वाली हीरे की नीलामी में रखा जाएगा

यह नायाब हीरा 

इस नायाब हीरे को आगामी 2 दिन बाद 24 फरवरी को जिला मुख्यालय में होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। हीरा नीलाम होने पर 12 परसेंट रॉयल्टी व 1 परसेंट TDS काटकर बांकी रकम हीरा धारक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। विदित हो कि पन्‍ना की हीरा खदानों में लोग खुदाई करते हैं। इनमें से कई लोगों को पहले भी हीरे मिलते आए हैं, लेकिन यह कीमती हीरा मिलने के बाद परिजन भी उत्‍साहित हैं। उनका कहना है कि हमारी किस्‍मत हीरा जैसे चमक गई।

About rishi pandit

Check Also

सोनम के भाई ने लौटाए शादी के गहने, पर दहेज वापस लेने से किया इनकार

इंदौर ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद से आभूषण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *