Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ स्वरांजलि संध्या में  ‘स्वर कोकिला’ भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत रत्न विश्व कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने स्वरांजलि संध्या 20 फरवरी को सायं 4:00 बजे टाउन हॉल में आयोजित की गयी।
स्वरांजलि संध्या के संयोजक श्रीराम मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतना लोकसभा सांसद  गणेश सिंह रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने की। इस गरिमामयी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा , पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व पं. गणेश प्रसाद में सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र की उपस्थिति में लता दीदी को स्वरांजलि श्रद्धांजलि दी गई।
टाउन हॉल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने लता दीदी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने स्वर के माध्यम से एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है…. गीत प्रस्तुत किया । गीत को सुनकर उपस्थित दर्शक व अतिथि मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने लगे।

अलंकृता त्रिपाठी ने लग जा गले… कीर्ति मिश्रा ने जिया बेकरार है, वंश विजय मिश्रा ने सावन का महीना, शिवाली त्रिपाठी ने तुमसे नाराज नहीं जिंदगी,  शिवांजलि सिंह ने  यह समा समा यह प्यार का गीत गाकर समा बांध दिया। अतिथियों ने लता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया। कार्यक्रम संयोजक श्रीराम मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि हम सबके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि लता दीदी का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। यह हम सबके लिए गौरवशाली इतिहास व बड़े ही गर्व की बात है। स्वर संध्या में तुलसी त्रिपाठी के गाये गीत सत्यम शिवम सुंदरम की प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा आनंदित हो उठी। रिचा पांडे नाम गुम जाएगा व दीपा विश्वकर्मा द्वारा गाये जाने वाले गीत ‘ओ जाने वाले’ गीत सुनकर तालियों के साथ पूरा हाल गुंजायमान हो गया।

चैतया रायकवार ‘जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा’ ईशा पाठक ‘अल्लाह यह अदा कैसी’ काशी शुक्ला ‘रुक जा ए हवा’ अर्पिता सिंह ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’ अनुश्री ‘मिश्रा लिखने वाले ने लिख डाले’,  श्रीराम मिश्रा ‘दिल में हो तुम यादों में तुम’, नंदिनी गुलामी ‘डफली वाले डफली बजा’ सौरभ सिंह ‘, वह कशिश शुक्ला ‘आपकी आंखों में कुछ’,  दीपा विश्वकर्मा अरुण मणि ‘पत्ता पत्ता बूटा बूटा’, खुशी सिंह ‘तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया’, शांभवी मिश्रा ‘रोज शाम आती थी’, वीरेंद्र गोस्वामी ‘रजनीगंधा फूल तुम्हारे’ राजेश कोटवानी ‘रहे ना रहे हम’, द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।  लता दीदी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन कलाकारों और दर्शकों द्वारा रखा गया।  शिवांगी मिश्रा ने वंदे मातरम गीत गाकर उपस्थित दर्शक दीर्घा एवं अतिथियों ने खड़े होकर लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय अग्रवाल, पुष्पेंद्र पांडे, संजय शाह,एकेयस यूनिवर्सिटी के कुलपति अनंत सोनी, अवनीश श्रीवास्तव, डैनी डिसेल्वा, मनीष तिवारी, जयदीप ताम्रकार, संजय अग्रवाल, अरुण मणि त्रिपाठी, जीतेंद्र सबनानी, अनिल मोटवानी,  गोस्वामी रमेश तिवारी गोला, भगवती पांडे, अजय सिंह मिंटू, उपेंद्र तिवारी, मुकेश,  मोनू पटेल, संदीप शर्मा, सनी वर्मान, आलोक गौतम, सतीश सुखेजा, शुभम यादव, अमित गर्ग, विक्रम सिंह, सतीश बाल्मिक, जामिनी गौतम, पुष्कर सिंह, जयदेव ताम्रकार, राजेश त्रिपाठी नीलू, उपस्थित रहे।  कार्यक्रम संयोजक श्रीराम मिश्रा ने  कार्यक्रम में पहुंच कर लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले शहरवासियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *