fraud Alert:newdelhi/ आज हर शख्स के लिए पैन कार्ड (PAN Card) जरूरी है। सरकार ने भी कई सेवाओं के साथ PAN अनिवार्य कर दिया है, ताकि इनकम टैक्स संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा सके। इनकम टैक्स विभाग टैक्स चोरी के अधिकांश केस का भंडाफोड़ PAN से ही करता है। यही कारण है कि फर्जी PAN के मामले में भी बढ़े हैं। कई बार PAN कार्ड हासिल करने वाले को नहीं पता होता है कि उसे फर्जी कार्ड थमा दिया गया है। इस संबंध में आयकर विभाग समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करता है। आयकर विभाग ने व्यवस्था की है कि कोई भी नागरिक घर बैठे अपने PAN Card के असली या फर्जी होने की जांच कर सकता है। आयकर विभाग की ओर से सलाह दी जाती है कि सभी PAN Card धारकों को एक बार यह काम जरूर कर लेना चाहिए, ताकि जीवनभर निश्चिंत होकर काम कर सकते। जानिए PAN Card की सच्चाई पता करने का तरीका…
ऐसे करें अपने PAN Card की पहचान
सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल पर जाएं। यहां सीधे हाथ की तरफ ऊपर ‘वेरीफाय यॉर पैन डिटेल्स’ (Verify Your PAN Details) ऑप्शन पर क्लिक करें। जो विंडो खुलेगी उसमें अपने PAN की जानकारी दर्ज करना होगी। यहां पैन नंबर, कार्ड पर लिखा पूरा नाम और जन्मतिथि की जानकारी मांगी जाएगी। सबमिट बटने दबाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। इस मैसेज के जरिए जानकारी दी जाएगी कि आपके द्वारा दर्ज जानकारी और PAN कार्ड पर लिखी डिटेल्स एक हैं या नहीं। यदि समान रहने का मैसेज आता है तो आपका PAN पूरी तरह सही है। यह जानकारी में बदलाव दिखाई देता है तो इनटम टैक्स विभाग को शिकायत करें। आपका पूरा कार्ड रद्द कर नया कार्ड जारी किया जाएगा।