Thursday , May 16 2024
Breaking News

Kia Carens: भारत में लॉन्च हुई 6-7 सीटर Kia Carens, 8.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानिये फीचर्स

KIA Carens Launch: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  किआ इंडिया ने भारतीय कार बाजार में अपनी नई 6-7 सीटर कार लॉन्च कर दी है। महज 8.99 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च के साथ कंपनी ने इस सेंगमेंट में सभी बड़े खिलाड़ियों को परेशानी में डाल दिया है। Kia Carens की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जबकि हायर वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख (एक्स-शोरूम)। इस नई कार के साथ किआ ने अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को कड़ी चुनौती पेश की है। किआ ने पिछले साल दिसंबर में भारत में अपनी चौथी कार Kia Carens पेश की थी और इसके फीचर्स और ट्रिम्स का खुलासा पहले ही कर दिया था। Kia Carens की बुकिंग इसी साल 14 जनवरी से शुरू हुई थी, और कंपनी के दावों के मुताबिक उसे अब तक कारेन्स के लिए 19,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कार को आप अगर नई एसयूवी किआ कारेन्स खरीदना चाहते हैं तो किआ डीलरशिप पर जानकर 25,000 रुपये में बुक करा सकते हैं।

ट्रिम्स एंड ऑप्शन

Kia Carens पांच ट्रिम लेवल प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में पेश की जाएगी। प्रीमियम से लक्ज़री ट्रिम्स को सात सीटर विकल्प में पेश किया जाएगा, जबकि लक्जरी प्लस ट्रिम 6 और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा ये फैमिली कार तीन पावरटेरेन विकल्पों, स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा ग्राहकों को तीन ट्रांसमिशन विकल्पों 6MT, 7DCT और 6AT में से चुनने का विकल्प भी मिलेगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 64 एंबिएंट लाइटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बोस का प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम शामिल हैं। किआ कैरेंस में एलईडी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेकेंड रो के लिए वन टच इलेक्ट्रिक टंबल फंक्शन का विकल्प दिया गया है.

सुरक्षा

इसके अलावा इसमें KIA यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ऑटो क्रूज कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक समेत ढेरों सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं। इसमें डाउनहिल ब्रेक सिस्टम और एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर आदि भी दिये गये हैं।

किनसे होगा मुकाबला

Kia Carens कार का मुकाबला मारुति, एमजी, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनी की गाड़ियों से होगा। इसमें हुंडई अल्काजर, टाटा सफारी, मारुति सुजिकी एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं। वहीं एसयूवी सेगमेंट में इसकी मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा।

 

About rishi pandit

Check Also

पोको एफ6: लॉन्च की तारीख और उन्नत फीचर्स का खुलासा

पोको का नया स्मार्टफोन Poco F6 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इसका भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *