Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP: कॉलेज में हिजाब में दिखी छात्राओं को लेकर हंगामा, प्राचार्य का नोटिस-हिजाब में न आएं!

Uproar over girl students seen in hijab in datia college: digi desk/BHN/दतिया/ दतिया कालेज परिसर में सोमवार दोपहर छात्रवृत्ति शिविर के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वहां दो छात्राएं हिजाब पहनकर आईं। विहिप, बजरंग-दल, दुर्गा-वाहनी के कार्यकर्ता

कालेज परिसर पहुंच गए और उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई। कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी किए जाने के बाद कालेज प्रबंधन भी हरकत में आ गया और इस मामले को संज्ञान में लिया गया। विरोध प्रदर्शन होता देख कालेज प्राचार्य डीआर राहुल ने कालेज में समुदाय विशेष के परिधान हिजाब आदि पहनकर न आने और सामान्य परिधान में ही कालेज आने का नोटिस चस्पा करा दिया। हालाकि छात्राएं कौन थी, इस बारे में प्रबंधन ने भी किसी जानकारी से इंकार किया है।

जानकारी के मुताबिक कालेज में दो दिवसीय छात्रवृत्ति शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं। इसी बीच वेलेंटाइन डे का विरोध कर रहे विहिप, बजरंग-दल, दुर्गा-वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वहां दो छात्राओं को हिजाब में देखा तो विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

यह बात प्राचार्य के संज्ञान में लाई गई। जिसके बाद प्राचार्य डीआर राहुल ने कालेज परिसर में नोटिस चस्पा करा दिया। जिसमें लिखा गया है कि प्रवेशित छात्र छात्राएं किसी समुदाय विशेष से संबंधित अथवा किसी अन्य वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश न करें। शिक्षा के मंदिर में शालीन एवं सभ्य वेशभूषा में प्रवेश लें।
प्राचार्य ने बताया कि कालेज में हिजाब पहनकर छात्रा के आने का मामला उनके संज्ञान में लाया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कालेज परिसर में सामान्य परिधान में आने संबंधी पाबंदी का नोटिस चस्पा करा दिया गया है। ताकि कोई समस्या न हो। कालेज में इस बात को लेकर आगे से लगातार मानीटिरिंग भी कराई जाएगी। छात्राओं के कालेज से संबंधित होने की जानकारी नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *