Uproar over girl students seen in hijab in datia college: digi desk/BHN/दतिया/ दतिया कालेज परिसर में सोमवार दोपहर छात्रवृत्ति शिविर के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वहां दो छात्राएं हिजाब पहनकर आईं। विहिप, बजरंग-दल, दुर्गा-वाहनी के कार्यकर्ता
कालेज परिसर पहुंच गए और उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई। कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी किए जाने के बाद कालेज प्रबंधन भी हरकत में आ गया और इस मामले को संज्ञान में लिया गया। विरोध प्रदर्शन होता देख कालेज प्राचार्य डीआर राहुल ने कालेज में समुदाय विशेष के परिधान हिजाब आदि पहनकर न आने और सामान्य परिधान में ही कालेज आने का नोटिस चस्पा करा दिया। हालाकि छात्राएं कौन थी, इस बारे में प्रबंधन ने भी किसी जानकारी से इंकार किया है।
जानकारी के मुताबिक कालेज में दो दिवसीय छात्रवृत्ति शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं। इसी बीच वेलेंटाइन डे का विरोध कर रहे विहिप, बजरंग-दल, दुर्गा-वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वहां दो छात्राओं को हिजाब में देखा तो विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।