सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के उचेहरा में रविवार देर रात 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद उचेहरा में जमकर बवाल मचा। मामला उचेहरा थाना क्षेत्र का ही है जहां आरोप मोबाइल दुकान संचालक पर आया है जिसमें कहा जा रहा है कि अपने दुकान संचालक ने जन्मदिन के दिन ही अपने गोदाम में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद गुस्से में लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे।
गुस्साई भीड़ में शामिल लोगों ने कई लोगों के साथ मारपीट भी की। घटना की गंभीरता देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझाइश दी। आधी रात आरोपी को पुलिस ने जब गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। समाज के लोगों ने गुस्से में आ गए और हंगामा करते हुए अग्रवाल धर्मशाला के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले आरोपी पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि आरोपी का जन्मदिन था और उसी पार्टी के दौरान यह कृत्य किया गया।
यह है मामला
जानकारी अनुसार घटना की शिकायत लेकर परिजन उचेहरा थाना गए थे, वे प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लेकिन उस वक्त थाना में यह बता दिया गया कि पुलिस बल ग्राम में गया है और थाना प्रभारी भी नहीं है। पुलिसकर्मियों ने परिजनों को बाद में आने कहा। पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि बेटी बिस्किट लेने गई थी। जब वह काफी देर तक नही लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। पता चला कि उसके साथ मोबाइल दुकान वाले ने घिनौना कृत्य किया है। स्वजन व लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि आरोपी की फोटो लेकर आओ जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा। जैसे ही यह घटना समाज के लोगों को लगी तो वे नाराज हो कर सड़क पर उतर आए। बरहा तिराहे पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। वाहनों की आवाजाही रोक दी और मारपीट पर उतर आए।
देर रात हुआ मामला दर्ज
हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस से मौके पर एसपी को बुलवाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर उचेहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाने की कोशिश में भी लग गई, लेकिन नाराज लोग कुछ भी सुनने को तैयार नही थे। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को अस्पताल भेजा ताकि उसका मेडिकल परीक्षण हो सके। जिसके बाद लोग शांत हुए। इस घटना के बाद सोमवार को भी उचेहरा में तनाव बना रहा और लोगों में गुस्सा देखा गया है। पूरे घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं और पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है।