Sunday , April 28 2024
Breaking News

Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार नए केस, 804 मरीजों की मौत

Coronavirus update, 50 thousand new cases of corona in 24 hours 804 patients died: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना की तीसरी लहर अब लगभग थम चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 50407 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 804 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना का पॉजिटिव रेट अब बढ़कर 3.48 फीसदी हो गया है। एक दिन पहले गुरुवार को कोरोना के 58,077 नए मामले आए थे, यानी आज करीब 8 हजार की गिरावट दर्ज की गई है। देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6,10,443 है। जबकि देशभर में अब तक 5,07,981 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

तेजी से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन

दूसरी तरफ कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी के बीच वैक्सीन के मोर्चे से भी अच्छी खबर आ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक वैक्सीन की 1,72,29,47,688 डोज दी जा चुकी है।

केरल में कोरोना संक्रमण की स्थिति

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 16,012 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 63,81,063 हो गई है। इससे पहले केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,420 नए मामले सामने आए। राज्य में 431 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61,626 हो गई।

मौत के नए मामलों में 251 ऐसे मामले भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र की नई गाइडलाइन और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से हुई मौतों में शामिल किया गया है, जबकि पिछले कुछ दिनों में 214 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 27 मरीजों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5455 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कल की तुलना में करीब 700 कम है। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,35,088 हो गई। राज्य में इस महामारी से 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 143355 हो गई है. राज्य में अब तक 14,635 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 977 नए मामले सामने आए, जबकि 12 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.73 फीसदी पर आ गई है। दिल्ली में मामलों की संख्या बढ़कर 18,49,596 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 26,047 हो गई है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1104 नए मामले सामने आए जबकि 12 लोगों की मौत हुई थी। राजधानी में कल संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत थी।

About rishi pandit

Check Also

रेवन्ना के अश्लील वीडियो की सिद्दारमैया ने एसआईटी जांच के दिए आदेश

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जनतादल-एस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *