UP election 2022, phase 1 voting time more than two crore voters will decide fate of 623 candidates know what: digi desk/BHN//लखनऊ/सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व ब्रज के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार 10 फरवरी को वोट डाले जाएंंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। पहले चरण के चुनाव में 2.28 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 73 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिन जिलों में मतदान होना है, उनके जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट ली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10853 मतदान केंद्रों के 26027 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 467 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 139 पिंक पोलिंग बूथ भी बने हैं इनमें सभी कर्मी महिलाएं होंगी। 61 पीडब्ल्यूडी पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं। इनमें दिव्यांगजन मतदान कर सकेंगे। दिव्यांगों की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है।
पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा हैं। मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से बूथों पर 724 कंपनी, स्ट्रांग रूम ड्यूटी के लिए पांच कंपनी व कानून व्यवस्था के लिए 66.61 कंपनी फोर्स रखी गई है। बाकी फोर्स को रिजर्व में रखा गया है। इसके अलावा पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर, 59,030 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को लगाया गया है। इनके साथ 27 कंपनी पीएसी, 48,136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान व 6,061 चौकीदारों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
चुनाव आयोग ने एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। यह क्षेत्र में रहकर पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरित कराई जा चुकी है। इसके जरिए मतदाताओं को मतदेय स्थल व क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। इसके अलावा मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
देख सकेंगे किसे डाला वोट
इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किसे वोट दिया यह भी देख सकेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान बूथों पर ईवीएम के साथ ‘वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) भी लगाया है। इसके जरिए मतदाता देख सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसी की पर्ची निकलेगी।
50 प्रतिशत बूथों की होगी वेबकास्टिंग
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग करा रहा है। यानी इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी नजर रखी जा सकेगी। पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर से निगरानी की जाएगी।