Jaya Ekadashi 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल जया एकादशी 12 फरवरी को है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। वह व्रत रखते हैं। श्री हरि विष्णु भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। वह व्यक्ति को भूत, प्रेत और पिशाच योनी से मुक्ति मिलती है। मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। सभी पाप भी मिट जाते हैं। अगर आपको जया एकादशी व्रत रखना है। तब जानें क्या करें और क्या न करें।
जया एकादशी के दिन क्या न करें
1. जया एकादशी के दिन फूल, पत्ते आदि नहीं तोड़े। पूजा के लिए व्रत से एक दिन पहले तोड़कर रख लें।
2. जया एकादशी के दिन दान में मिला हुआ अन्न नहीं खाना चाहिए।
3. जया एकादशी व्रत में पालक, चावल, पान, गाजर, बैंगन, गोभी, जौ का सेवन नहीं करना चाहिए।
4. व्रत रखने वालों को लहसुन, प्याज, मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
5. जया एकादशी का व्रत रखने वाले जातकों को किसी के बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए। वह गुस्सा करने से बचें।
6. इस दिन दाढ़ी बनाना, नाखून और बाल कटाना वर्जित होता है।
जया एकादशी के दिन क्या करें
1. एकादशी व्रत के दिन पीले वस्त्र पहनें।
2. भगवान विष्णु की पूजा में पंचामृत और तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें।
3. इस दिन कोई भिक्षा मांगने आए। तो उसे खाली हाथ न जाने दें। जया एकादशी के दिन दान करने से पुण्य मिलता है।