Wednesday , December 25 2024
Breaking News

IPL 2022: नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का नाम होगा ‘गुजरात टाइटन’, हार्दिक होंगे कप्तान

IPL 2022 Gujarat Titans: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अभी तक आपने 8 टीमों को खेलते देखा है, लेकिन इस बार आपको 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। इस बार 2 नई फ्रेंचाइजियों लखनऊ और अहमदाबाद को जोड़ा गया है। आज नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने नाम का एलान कर दिया है, गुजरात की टीम को गुजरात टाइटन के नाम से जाना जाएगा और इस टीम के पहले कप्तान आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टीम की कप्तानी करेंगे।

गुजरात टाइटन के कोच होंगे आशीष नेहरा

गुजरात टाइटन टीम के लिए पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। सीवीसी कैप्टिल की स्वामित्व वाली टीम का नाम गुजरात टाइटंस होगा। गौरतलब है कि लखनऊ की टीम के नाम का एलान पहले ही हो चुका है। KL राहुल की अगुवाई वाली टीम का नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स है। टीम के कोच पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं।

12 और 13 फरवरी को आईपीएल की मेगा नीलामी

गौरतलब है कि 12 और 13 फरवरी को आईपीएल की मेगा नीलामी है। इससे पहले नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के नाम की घोषणा के वक्त कप्तान हार्दिक और कोच नेहरा मौजूद थे। टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी हैं। वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो टीम में केएल राहुल के अलावा ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई हैं।

About rishi pandit

Check Also

पहले खो-खो विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कस ली है कमर

नयी दिल्ली सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा शहरों में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षित ऑस्ट्रेलियाई खो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *